रोजाना योग करने से ना सिर्फ आपका स्वास्थ्य ठीक रह सकता है, बल्कि आप देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं। योग गुरु के नाम से प्रसिद्ध बाबा रामदेव ने ऐसा ही दावा किया किया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में योग गुरु ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने में योग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। योग के जरिए ही इन लोगों के प्रधानमंत्री की कुर्सी हासिल की।

बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भी योग को लेकर रुचि दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में व्यस्त लोगों को योग का अभ्यास खास तौर पर करना चाहिए। क्योंकि, इससे मानसिक तनाव कम होता है। टाइम्स नाउ के मुताबिक योग गुरु से उद्यमी बन चुके बाबा राम देव ने कहा, “जो भी योग का अभ्यास करेगा, उसे राजयोग नसीब होगा।” पतंजलि ग्रुप से जुड़े एक परिधान के स्टोर का उद्घाटन करने पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा, “जवाहर लाल नेहरू योग किया करते थे इसलिए उनका राजयोग ठीक था और वह प्रधानमंत्री बने। इंदिरा गांधी भी योग का अभ्यास करती थीं और उनका राजयोग काफी अच्छा था।

उन्होंने कहा, “मोदी भी योग का अभ्यास करते हैं और एक चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री बन गया। योगी आदित्यनाथ ने भी योग किया और देश के बड़े राज्य (यूपी) का मुख्यमंत्री बन गए।” बाबा राम देव ने योग के सहारे राहुल गांधी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी योग करते हैं और उनका संघर्ष काफी बेहतर होता जा रहा है। बाबा ने सुझाव दिया कि सभी राजनेताओं को योग का अभ्यास करते रहना चाहिए।