Yes Bank Scam में Reliance के अनिल अंबानी के बाद Enforcement Directorate ने उद्योगपति और Essel Group के मालिकान सुभाष चंद्रा समेत करीब 18 नामी लोगों पर शिकंजा कसा है। ED ने सोमवार (16 मार्च, 2020) को इन सभी को समन जारी किया है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, Yes Bank के संस्थापक राणा कपूर द्वारा बैड लोन्स देने के मामले में चंद्रा के अलावा ईडी ने Jet Airways के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल, DHFL प्रमोटर कपिल वाधवा को भी समन भेजा है।
इससे पहले, ईडी ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अंबानी को ताजा समन जारी कर गुरुवार (19 मार्च, 2020) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाजिर होने के लिए कहा है।