साल 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कई विदेशी दौरों पर गए। इन विदेशी यात्राओं को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा होती रही। अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि पीएम मोदी ज्यादा विदेश यात्रा करते हैं या फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी।
आंकड़ों के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस साल कुल आठ बार विदेश यात्रा पर गए। इन दौरों को लेकर उन पर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप भी लगे। साल की शुरुआत में राहुल गांधी सबसे पहले वियतनाम गए थे। यह दौरा ऐसे समय पर हुआ था, जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हुआ था और देश में सात दिन का शोक घोषित था। 30 दिसंबर को राहुल गांधी वियतनाम में थे। उस समय उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दावा किया था कि राहुल गांधी वियतनाम एक खास आर्थिक मॉडल को समझने के लिए गए हैं।
मार्च महीने में राहुल गांधी एक बार फिर वियतनाम गए। वह 17 मार्च तक वियतनाम के दौरे पर रहे। बीजेपी ने इस पर सवाल उठाए थे कि राहुल गांधी बार-बार वियतनाम क्यों जा रहे हैं। राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को लेकर इसी साल सीआरपीएफ की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक चिट्ठी भी लिखी गई थी। पत्र में कहा गया था कि राहुल गांधी बिना सूचना दिए कई बार विदेश गए हैं, जो उनकी सुरक्षा के लिहाज से खतरा हो सकता है।
वियतनाम के बाद राहुल गांधी 17 से 23 अप्रैल तक दुबई में रहे। 11 से 18 जून तक उन्होंने कतर का दौरा किया। इसके बाद 25 जून से 6 जुलाई तक वह लंदन में रहे और 4 से 8 सितंबर तक मलेशिया के दौरे पर गए। हाल ही में बिहार चुनाव के बीच, 26 सितंबर को राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के चार देशों-ब्राजील, पेरू, चिली और कोलंबिया की यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान वह दो हफ्ते से भी ज्यादा समय तक देश से बाहर रहे।
अब अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करें, तो वह 2025 में अब तक 10 बार विदेश यात्रा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, पीएम मोदी इस साल 20 से ज्यादा देशों का दौरा कर चुके हैं। साल की शुरुआत में 10 से 14 फरवरी के बीच पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की।
इसके बाद 11 और 12 मार्च को पीएम मोदी मॉरीशस के दौरे पर गए। 15 मार्च से 6 अप्रैल के बीच उन्होंने थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा की। 22 अप्रैल को पीएम मोदी सऊदी अरब पहुंचे, लेकिन उसी दिन पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद उन्हें अपना दौरा बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा।
15 से 19 जून के बीच पीएम मोदी कनाडा और क्रोएशिया के दौरे पर रहे। 2 से 9 जुलाई के बीच उन्होंने पांच देशों की यात्रा की। इस दौरान पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राज़ील समेत कई देशों में गए और सिर्फ आठ दिनों में पांच देशों का दौरा पूरा किया। 23 जुलाई के आसपास वह यूएई और मॉरीशस के दौरे पर रहे।
इसके बाद 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच पीएम मोदी जापान और चीन गए। 11 और 12 नवंबर को उन्होंने भूटान का दौरा किया। हाल ही में 21 से 23 नवंबर के बीच पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका गए, जहां उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी अहम चुनावों से पहले चले जाते हैं विदेश?
