Yati Narsinghanand Saraswati Controversy: गाजियाबाद के डासना शिवशक्ति धाम के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी करने के बाद फिर से चर्चा में बने हुए हैं। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मेरे साथ एआईएमआईएम विधायकों ने हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद से मुलाकात की। हमने एक ज्ञापन भी दिया है। इसमें हमने मांग की है कि यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अपने एक भाषण में एक वीडियो में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है।
उन्होंने आगे कहा कि पहले भी वह ऐसी टिप्पणियों के लिए जेल जा चुके हैं। उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हमने सोशल मीडिया से अपमानजनक सामग्री को हटाने की भी मांग की है। ओवैसी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले की निंदा क्यों नहीं कर रही है। ओवैसी ने कहा कि हम उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं।
वह देश की कानून व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे- असदुद्दीन ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि वे देश में अशांति पैदा करना चाहते हैं। महाराष्ट्र में भी इसी तरह की टिप्पणियां की गई थीं। वे देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। वे कानून-व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं। इस्लाम में भगवान की कोई छवि नहीं है और वे पुतले जलाने की बात कर रहे हैं। हम पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई करने की मांग करते हैं। इससे देश के 19 करोड़ मुसलमानों की भावनाएं आहत हो रही हैं।
यति नरसिंहानंद ने की विवादित टिप्पणी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद ने मेघनाद, कुंभकर्ण की तारीफ की। इतना ही नहीं उन्होंने रावण को लेकर कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की। रावण ने छोटा सा अपराध किया और आज लाखों साल हो गए और हम रावण का पुतला जला रहे हैं। यति नरसिंहानंद ने लोगों से मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण का पुतला ना जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रावण के जैसा चरित्रवान व्यक्ति इस धरती पर पैदा नहीं हुआ। इतना ही नहीं उसके कुछ ही देर बाद उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने यह भी कहा कि सब कुछ रिकॉर्ड कर लेना और वायरल कर देना। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।