Rahul Gandhi Meets IPS officer Puran Kumar Family: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “वह एक सरकारी अधिकारी हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इनको आश्वासन दिया है कि वो कार्रवाई करेंगे और निष्पक्ष जांच करेंगे। उन्होंने यह बात तीन दिन पहले कही थी और अभी तक यह वादा पूरा नहीं हो रहा है। इससे जो इनकी दो बेटिया हैं, जिन्होंने अपने पापा को खोया है, उन पर बहुत प्रेशर है। दलित समुदाय के हैं और ये बात बिल्कुल क्लियर है कि 10-15 दिन से नहीं बल्कि 6-7 सालों से भेदभाव हो रहा है। अफसर को करियर डैमेज करने के लिए दूसरे अधिकारी काम कर रहे थे।”

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ो दलित भाई-बहन हैं। उनको गलत मैसेज जा रहा है। क्या मैसेज जा रहा है कि आप कितने भी कामयाब हो, कितने भी इंटेलिजेंट हो, अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है। आपको कुचला जा सकता है। ये हमें मंजूर नहीं है। लोकसभा में विपक्ष के नेता होने के नाते मेरा मैसेज है कि प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री आपने इन दो बेटियों से जो वादा किया है वो आप पूरा कीजिए। इन बेटियों के पापा का अंतिम संस्कार होने दीजिए और ये तमाशा अब बंद करिए। अधिकारियों पर कार्रवाई कीजिए। इस परिवार पर जो दबाव है वो खत्म कीजिए।”

चंडीगढ़ पुलिस ने अमनीत कुमार से मांगा लैपटॉप

आईपीएस पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में उनके आवास पर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने आखिरी नोट में कहा कि वरिष्ठ अधिकारी ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित आठ पुलिस अधिकारियों पर जाति-आधारित भेदभाव, जानबूझकर मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अन्य तरह के दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। चंडीगढ़ पुलिस ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की विधवा आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार को नोटिस जारी कर उनके पति का लैपटॉप मांगा है।

ये भी पढ़ें: छुट्टी पर भेजे गए DGP शत्रुजीत कपूर

पूर्व डीजीपी ने की ये मांग

हरियाणा सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि डीजीपी को छुट्टी पर भेज दिया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने छुट्टी की अवधि के बारे में कुछ नहीं बताया और कहा कि आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी। डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजने पर पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा, “पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद प्रशासन और सरकार ने इस घटना के प्रति अत्यंत संवेदनशीलता दिखाते हुए मृतक के परिवार की मांग के अनुसार डीजीपी हरियाणा को छुट्टी पर भेज दिया है। उन्हें अब जांच में सहयोग करना चाहिए। जांच के लिए पोस्टमार्टम किया जाना जरूरी है। मैं अनुशंसा करता हूं कि सभी लोग कानून के मुताबिक काम करें और पारदर्शी जांच की जानी चाहिए।”

ये भी पढे़ं:  IPS पूरन सुसाइड मामले में महापंचायत ने दिया अल्टीमेटम