Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस वक्त विवादों में घिरे हैं। महिला पहलवानों ने सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन सबके बीच बृजभूषण शरण सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सच्चाई के साथ खड़े हैं।
वहीं जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती महासंघ के पद से हटाने की मांग पर डटे हैं। इसके साथ ही वो सिंह को संसद की सदस्यता से भी बेदलखल की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने पहलवानों का समर्थन किया है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शुक्रवार को सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ शुक्रवार को दो एफआईआर दर्ज की गईं।
यूपी में आठ हजार पहलवान यादव समुदाय से हैं: बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा था, ‘मैं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। मैं उनसे बड़ा हूं। हालांकि हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन अखिलेश सच्चाई जानते हैं। उन्होंने कहा, अगर यूपी में 10 हजार पहलवान हैं, इनमें से 8000 पहलवान यादव समुदाय के हैं और समाजवादी परिवार के हैं। इसलिए वे सच्चाई जानते हैं।
‘मैं इस्तीफ देने के लिए तैयार हूं, लेकिन यह शर्त है’
बृजभूषण सिंह ने WFI चीफ के पद से इस्तीफा देने की बात पर कहा था कि अगर मेरे इस्तीफे से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को शांति मिलेगी और वे घर वापस जाने के लिए तैयार हैं, तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण ने कहा, ‘प्रदर्शन कर रहे पहलवान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के हाथ का खिलौना बन गए हैं। उनका मकसद मेरा इस्तीफा नहीं बल्कि राजनीतिक है।
बृजभूषण सिंह ने कहा कि विरोध करना अधिकार है, लेकिन रेलवे के खिलाड़ी या अधिकारी क्या ऐसे धरने में बैठ सकते हैं जहां मोदी जी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे हों, योगी और बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही जा रही हों। उन्होंने कहा कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। पुलिस जहां बुलाएगी जाएंगे, लेकिन इस्तीफा नहीं देंगे।
इस मामले में दीपेंद्र सिंह हुड्डा का हाथ: WFI चीफ
WFI चीफ ने आरोप लगाया कि यह लड़ाई अब खिलाड़ियों के हाथों से निकल चुकी है और राजनीतिक पार्टियों की इसमें एंट्री हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इसका अंदाजा पहले दिन से ही होने लगा था। उन्होंने इस पूरी पटकथा का नायक दीपेंद्र सिंह हुड्डा को बताया।
बृजभूषण शरण सिंह के आरोपों पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बृजभूषण सिंह ने पलटवार किया। हुड्डा ने कहा कि बृजभूषण झूठ बोल कर अपने गुनाहों पर परदा डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, रेसलिंग फेडरेशन के पद पर जाने की मेरी कोई इच्छा नहीं हैं। मैं हरियाणा की राजनीति में व्यस्त हूं। उन्होंने कहा कि बृजभूषण पर 40 केस दर्ज हैं। एक आदमी की हत्या को तो उन्होंने खुद स्वीकार किया है। ऐसे आरोपी व्यक्ति को झूठ बोलने की बजाय सत्य का सामना करना चाहिए।