WFI के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दिल्ली पुलिस 15 दिन में इस मामले में फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। हालांकि, पुलिस ने इसका खंडन किया है।

दिल्ली पुलिस ने किया खंडन

दिल्ली पुलिस ने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है। दिल्ली पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया कि मीडिया में पहलवानों द्वारा दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने की खबर प्रसारित की जा रही है। यह खबर पूरी तरह गलत है। यह केस अभी विवेचना में है और पूरी तफ्तीश के बाद ही उचित रिपोर्ट न्यायालय में रखी जाएगी।

बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं

इससे पहले ANI को दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्स ने बताया, “अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है।”

दिल्ली पुलिस के सूत्र ने कहा, “FIR में जोड़े गए POCSO की धाराओं में सात साल से कम की जेल है इसलिए जांच अधिकारी मांग के अनुसार गिरफ्तारी के लिए आगे नहीं बढ़ सकता है। न तो आरोपी गवाह को प्रभावित कर रहा है और न ही सबूत नष्ट कर रहा है।”

पहलवानों के समर्थन में SKM का देशव्यापी प्रदर्शन

वहीं, किसानों के संगठन ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ (SKM) ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे पहलवानों के समर्थन में 1 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करने का मंगलवार को आह्वान किया। एसकेएम ने एक बयान में कहा कि उसने भारतीय पहलवानों तथा समाज के सभी अन्य वर्गों के प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा करने और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग के लिए देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है।

नदी में अपने मेडल बहाने पहुंचे थे पहलवान

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान हरिद्वार में अपने मेडल बहाने पहुंचे थे। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया अपने मेडल बहाने पहुंचे थे लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने खिलाड़ियों को रोक दिया और साथ ही सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम भी दिया। वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरा कार्यकाल पूरा हो गया है और अगर मैं गलत पाया गया तो गिरफ्तारी होगी। अगर मेरे खिलाफ आरोप सही पाए गए तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।

इससे पहले रविवार (28 मई) को दिल्ली में पहलवान नई संसद भवन के सामने पहलवान ‘महिला सम्मान महापंचायत’ करने के लिए जा रहे थे जब सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद पहलवानों ने इंडिया गेट के सामने आमरण अनशन करने की बात कही थी।