बीजेपी सांसद और WFI के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की शिकायत पर यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किए थे। जिसके बाद अब दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दर्ज FIR की जानकारी सामने आई है। एफआईआर में बृजभूषण पर सेक्सुअल डिमांड, गलत तरीके से छूने समेत कई संगीन आरोप लगाए गए हैं। वहीं, इस मामले पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बृजभूषण का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर कार्यवाई होती है।
किसी निर्दोष को जेल नहीं होनी चाहिए- एसपी सिंह बघेल
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पहलवानों द्वारा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर कहा, “सबूतों के आधार पर कोर्ट में कार्यवाई होती है। एकदम से कार्यवाई नहीं होती है। किसी निर्दोष को जेल नहीं होनी चाहिए। भारत में कहा जाता है 100 गुनहगार छूट जाएं लेकिन एक बेगुनाह जेल न जाये।” उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “जांच के बाद अगर लगता है तो चार्जशीट फाइल होती है। अगर कोर्ट को लगता है कि केस सही है तो चार्जशीट फाइल होती है। जांच अधिकारी या आयोग गवाह और आरोपी से बात करता है और सबूतों की जांच करता है। सबूतों के आधार पर अगर उसे सही लगता है तो ही चार्जशीट फाइल होती है।” वहीं, बृजभूषण सिंह को निर्दोष मानने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब IOA देगा, वहां जांच चल रही है।
केंद्र सरकार संवेदनशील तरीके से निपट रही है- अनुराग ठाकुर
वहीं, पहलवानों की बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों के मुद्दे से केंद्र सरकार संवेदनशील तरीके से निपट रही है। ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जांच के लिए समिति के गठन की पहलवानों की मांग स्वीकार कर ली है और जांच चल रही है। उन्होंने विरोध करने वाले पहलवानों को ऐसा कोई कदम नहीं उठाने के लिए कहा जो खेल या खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचाए।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पहलवानों से धैर्य रखने और शीर्ष अदालत में विश्वास रखने का भी आग्रह किया था।
महिला पहलवान बार-बार अपनी मांगें बदल रहीं हैं- बृजभूषण शरण सिंह
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे WFI के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिला पहलवान बार-बार अपनी मांगें बदल रहीं हैं जबकि दिल्ली पुलिस इन आरोपों की जांच कर ही रही है।