बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के मसले पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “25 अंतरराष्ट्रीय मेडल लाने वाली बेटियां – सड़कों पर न्याय की गुहार लगा रहीं! 2 FIR में यौन शोषण के 15 घिनौने आरोपों वाला सांसद – प्रधानमंत्री के ‘सुरक्षा कवच’ में महफ़ूज़! बेटियों के इन हालात की ज़िम्मेदार मोदी सरकार है।”
कुरुक्षेत्र में हुई खाप पंचायत – महिला पहलवानों के मसले पर शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत हुई। इस पंचायत में कई जातियों के लोग शामिल हुए। खाप पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि महिला पहलवानों की मांगों के आगे सरकार को “झुकना” ही पड़ेगा। इस दौरान राकेश टिकैत ने WFI निवर्तमान अध्यक्ष की तुरंत गिरफ्ताी की मांग की।
कपिल देव की ‘टीम’ ने भी किया समर्थन: महिला पहलवानों के समर्थन में 1983 में क्रिकट विश्व कप जितने वाली कपिल देव की टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बयान दिया है। क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों ने महिला पहलवानों से आनन फानन में कोई भी फैसला नहीं लेने का निवेदन किया है। किकेटर्स ने उम्मीद जताई है कि उनकी समस्या का सुना जाएगा और उसका हल भी निकाला जाएगा।
1983 विश्व कप विजेता टीम ने एक बयान में कहा, “हम चैम्पियन पहलवानों के साथ बदसलूकी की तस्वीरें देखकर काफी व्यथित हैं। हमें इसकी काफी चिंता है कि वे मेहनत से जीते गए पदकों को गंगा में बहाने की सोच रहे हैं। इन पदकों के पीछे बरसों के प्रयास, बलिदान, समर्पण और मेहनत शामिल है। वे उनका ही नहीं बल्कि देश का गौरव हैं। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि इस मामले में आनन फानन में फैसला नहीं ले और हम उम्मीद करते हैं कि उनकी शिकायतें सुनी जायेंगी और उनका हल निकाला जाएगा। कानून को अपना काम करने दीजिए।”
BJP बोली- कानून अपना काम करेगा
बृजभूषण शरण सिंह को लेकर “दोहरा मानदंड” अपनाने के बात खारिज करते हुए BJP नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया अपना काम करेगी। बांसुरी बीजेपी की दिग्गज नेता रही सुषमा स्वराज की बेटी हैं। वह दिल्ली बीजेपी के कानून प्रकोष्ठ की सह-संयोजक हैं।
