दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। सोमवार को पंजाब से बड़ी संख्या में किसान पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन में पहुंचने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया था। अब आगे इस तरह कोई बैरिकेड्स को न तोड़ पाए, दिल्ली पुलिस ने इसका भी इंतजाम किया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को शाम होते ही जंतर मंतर पर लगाए गए बैरिकेड्स की वेल्डिंग करवानी शुरू कर दी।
बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को किसान पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे थे। यहां उन्होंने दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को हटा दिया। किसान इन बैरिकेड्स पर चढ़कर पहलवानों का समर्थन करने के लिए उनके प्रदर्शन में पहुंच गए।
किसानों के प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में किसान बैरिकेड्स पर चढ़ते, बैरिकेड्स को खिंचते और उन्हें हटा कर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। डीसीपी (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कुछ किसान धरना स्थल पर पहुंचने के लिए “जल्दी में” थे। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रदर्शन स्थल पर ले जाने के लिए बैरिकेड्स हटा दिए गए थे और वहां बैठक शांतिपूर्ण ढंग से हुई।
दिल्ली पुलिस की तरफ से दावा किया गया कि जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों में कोई धक्का-मुक्की नहीं हुई। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि सभी से अनुरोध है कि फेक न्यूज पर विश्वास न करें। जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों को सुविधा दी जा रही है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए DFMD के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है। कृपया शांतिपूर्ण रहें और कानून का पालन करें।
उद्धव गुट ने किया पहलवानों का समर्थन
सोमवार को शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जंतर मंतर पहुंचकर पहलवानों से मुलाकात की। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के समर्थन में। न्याय होना चाहिए। भारत सरकार को आरोपी को बचाना बंद करना चाहिए।