दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना पिछले एक हफ्ते से जारी है। शुक्रवार (28 अप्रैल) को रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गयी। जिसके बाद शनिवार सुबह यौन उत्पीड़न मामले में WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं।

पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से अकेले में बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, “अगर 2 FIR दर्ज़ हुई हैं तो उसकी किसी को भी कॉपी नहीं मिली है। किसी को नहीं मालूम कि उस FIR में क्या लिखा है। इस शख्स पर गंभीर आरोप हैं, तो पहले उनको पद से हटाएं।”

मुझे पीएम से कोई उम्मीद नहीं- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने जंतर-मंतर पर पहलवानों से मुलाकात के दौरान कहा, “मुझे प्रधानमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर उन्हें इन पहलवानों की चिंता है तो उन्होंने अभी तक उनसे बात या मुलाकात क्यों नहीं की। देश उनके साथ खड़ा है और मुझे बहुत गर्व है कि इन पहलवानों ने ऐसे मुद्दे के खिलाफ आवाज उठाई है।”

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो FIR दर्ज की है। पुलिस ने नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, 6 अन्य महिला पहलवानों के आरोपों पर दूसरी एफ़आईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस फिलहाल आरोपों की जांच करेगी।

वहीं, पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ प्रदर्शन और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज़ एफआईआर पर WFI प्रमुख बृज भूषण सिंह ने कहा कि अभी मेरे पास FIR की कॉपी नहीं आई है। जब मेरे पास FIR की कॉपी आ जाएंगी, मैं तब बात करूंगा। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा, “देखिए मैं न्यायपालिका के निर्णय का स्वागत करता हूं। दिल्ली पुलिस को जांच मिली है। मैं कहीं भाग नहीं रहा, अपने आवास पर ही हूं। जांच में जहां भी सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं।”

जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना

गौरतलब है कि 21 अप्रैल 2023 को एक नाबालिग समेत सात महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी। केस ना दर्ज होने पर रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 23 अप्रैल से बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज रेसलर्स जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं।