गुजरात के सूरत शहर में एक ऐसी इमारत बनकर तैयार हुई है, जिसे दुनिया की सबसे बड़ा कार्यालय भवन बताया जा रहा है। इस इमारत का नाम सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) है। इससे पहले अमेरिका के वर्जीनिया राज्य के आर्लिंगटन शहर में स्थित रक्षा विभाग की इमारत पेंटागन को दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन होने का दर्जा प्राप्त था।

35 एकड़ में फैली 15 मंजिल इमारत को बनाने में लगे 3000 करोड़ रुपये

35 एकड़ में फैली, 7.1 मिलियन वर्ग फुट से ज्यादा की जमीन और 15 मंजिल वाली इस इमारत के निर्माण में कुल 3000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसको बनने में चार साल लग गये। इमारत में स्थायी रूप से 21 नवंबर 2023 को व्यापार और अन्य कारोबार शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को ही इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे।

इमारत का पूरा ढांचा नौ आयताकार स्तंभ के रूप में है

दुनिया के जेम कैपिटल के नाम से मशहूर यह इमारत ‘वन स्टॉप डेस्टिनेशन’ जैसी रहेगी। यहां हीरे के व्यापार से जुड़े पॉलिशर्स, कटर्स और अन्य व्यापारियों के लिए हर तरह की सुविधाएं मुहैया रहेंगी। इमारत का पूरा ढांचा नौ आयताकार स्तंभ के रूप में है। ये सभी नौ इमारतें आपस में एक-दूसरे से जुड़े हैं।

65 हजार हीरा व्यापारी कर सकेंगे एक साथ कारोबार

इस इमारत की डिजाइन भारतीय फर्म मॉर्फोजेनेसिस ने तैयार की है। इस इमारत के बनने से पहले ही कई बड़े हीरा व्यापारियों ने अपने स्पेस खरीद लिये थे। इमारत के अंदर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, इंटरटेनमेंट एरिया और पार्किंग एरिया है। खास बात यह है कि इस इमारत में 65 हजार से ज्यादा हीरा व्यापारी एक साथ अपना कारोबार कर सकेंगे।

सूरत डायमंड बोर्स। (फोटो- सोशल मीडिया)

इस इमारत के बनकर तैयार हो जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “सूरत डायमंड बोर्स सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास को प्रदर्शित करता है। यह भारत की उद्यमशीलता की भावना का भी प्रमाण है। यह व्यापार, नवाचार और सहयोग के केंद्र के रूप में काम करेगा, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।”

सूरत डायमंड बोर्स में दुनिया की सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके निर्माण के बाद व्यापारियों को किसी भी काम के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां पर हर तरह की जरूरतों का समाधान उपलब्ध है। इसके बनाने में सबसे उम्दा किस्म के मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने ट्वीट करके कहा, “सूरत डायमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) ने संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिष्ठित पेंटागन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत का खिताब हासिल कर लिया है। यह चमचमाता केंद्र विश्व की हीरा-कटाई राजधानी के रूप में सूरत की प्रतिष्ठा को मजबूत करेगा और भारत के हीरा, रत्न और आभूषण उद्योग के लिए एक चमकदार मील का पत्थर साबित होगा।”