Wing Commander Abhinandan Varthaman: भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वतन वापसी के बाद पहली बार फौजी साथियों संग बात करते दिखे। जम्मू-कश्मीर से फौजी साथियों संग, बात करते, हंसी-मजाक और मस्ती करते उनका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि फौजी साथी उनके तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। सेल्फी ले रहे हैं। सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। सभी एक सुर में भारत माता की जय, भारत माता की जय… एयरफोर्स विंग की…।”

इस मौके पर अभिनंदन ने कहा, “अभी मैं आपको बताता हूं कि मैंने इतने फोटो आप लोगों के साथ क्यों खिंचावाए। ये सारे फोटो आपके लिए नहीं, बल्कि आपके परिवार के लिए है। मैं उनसे खुद से नहीं मिल पाया, लेकिन जब आप उनसे मिलोगे, तो मेरी तरफ से ऑल द बेस्ट कहना। मेरे ठीक होने के लिए बहुत सारे लोगों ने दुआएं की। उनमें से आपके परिवारवाले भी थे। ये सारे फोटो आपके परिवार के लिए हैं।”

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स काफी कमेंट कर रहे हैं। @kallgorr ने लिखा, “इमरान खान का बुरा सपना, हमारे आईकॉन विंग कमांडर अभिनंदन। वे दुश्मन के क्षेत्र में घुसे, बर्बाद किया, उनके यहां चाय पी और शेर की तरह वापस अपने घर लौटे। जय हिंद।” @amazepriyanshu ने लिखा, “झुंड में भेड़िए आते हैं, शेर अकेला आता है। अभिनंदन मेरे हीरो हैं।” @ChowkidarGSharm ने लिखा, “देखो देखो देखो कौन आया.. कौन आया.. कौन आया? पाकिस्तान की मारने वाला, अपना अभिनंदन शेर आया!”

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट सहित अन्य आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस हमले के बाद पाकिस्तान वायुसेना की ओर से भी भारत पर अटैक करने का असफल प्रयास किया गया था। भारतीय वायुसेना ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी विमान को खदेड़ दिया था। इसी दौरान भारत का एक मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय वायुसना के विंग कमांडर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिर गए थे, जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान ने सकुशल भारत को वापस कर दिया था।