Arvind Kejriwal Attack Rekha Government: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को दिल्ली की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम रेखा गुप्ता पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम अच्छी खासी दिल्ली छोड़कर गए थे, 24 घंटे बिजली आती थी, इनकी सरकार में 6-7 घंटे के पॉवर कट लगते हैं। अब ये कह रहे हैं कि एक साल रुक जाओ, दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे।

राजधानी में तोड़ी जा रही झुग्गियों के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्लान दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ने का है। इनकी गंदी नजर आपके घरों पर टिकी हुई है। दिल्ली में 40 लाख से ज़्यादा झुग्गीवाले हैं, यह सभी इकट्ठे होकर सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। मैं बीजेपी को चेतावनी देना चाहता हूं कि सुधर जाओ, झुग्गियां तोड़ना बंद करो। अगर झुग्गियां तोड़ना बंद नहीं किया तो तुम्हारा सिंहासन डोलने में वक्त नहीं लगेगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव से पहले मैंने दिल्ली के गरीबों और झुग्गीवालों के लिए वीडियो जारी करके कहा था कि अगर भाजपा की सरकार आ गई तो यह एक साल में ही झुग्गियां तोड़ देंगे। इन्होंने 2-3 महीनों में झुग्गियां तोड़कर आपके सिर से छत छीन ली है। इन्होंने गरीबों का घर और रोजगार दोनों छीन लिया है। उन्होंने कहा कि ये केवल लूटने का काम करते हैं। दिल्ली की झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं, अगर ये इकट्ठे हो गए तो किसी की औकात नहीं है जो आपकी झुग्गी तोड़ने आ जाए।

EXPRESS ADDA में रेखा गुप्ता बोलीं- कई झुग्गी वालों को दिया 35 लाख का मकान लेकिन…

अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि AAP की झुग्गीवासियों के नाम पर बुलाई जनसभा पूरी तरह फ्लॉप रही और जब AAP नेता बोले तो एक बार फिर उनका अराजक, असंवैधानिक रूप देखने को मिला। पूरी पार्टी बीते एक महीने से बीजेपी पर झूठा आरोप लगा रही है। वह घड़ियाली आंसू बहा रही है। केजरीवाल को बताना चाहिए कि वह अपने कार्यकाल में कितने झुग्गी वालों को मकान बनाकर दिए हैं। अब जब हम लोगों को मकान दे रहे हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है।

आप प्रमुख ने कहा कि ये कह रहे थे कि इनकी 4 इंजन की सरकार हैं। मैं कहता हूं कि सारे इंजन ही इनके हैं अब, जनता के लिए कुछ काम करके दिखाते, लोगों के लिए घर बनाते ,रोजगार का इंतजाम करते तब तो तुम्हारी वाह-वाह होती। हम एक सजी-संवरी दिल्ली छोड़कर गए थे, इन्होंने सिर्फ 5 महीने में उसे उजाड़ कर रख दिया। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी की गारंटी झूठी निकली। पढ़ें…पूरी खबर।