राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद और जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से आज यहां मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिश की।
गौरतलब है कि सपा ने कल बिहार में भाजपा-विरोधी गठबंधन से हटने की घोषणा करते हुए कहा था कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर उससे सलाह नहीं लेने के कारण वह ‘‘अपमानित’’ महसूस कर रहा है।
बिगड़े हुए मामले को संभालने की कोशिश में लालू पटना से यहां राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे और सपा प्रमुख से उनके आवास पर भेंट की। जदयू अध्यक्ष शरद यादव भी इस दौरान वहां मौजूद थे और इनके बीच गठबंधन को बचाने के तरीकों पर चर्चा हुई। लालू प्रसाद की बेटी का विवाह सपा प्रमुख के पोते के साथ हुआ है।
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले संभावित चुनावों में महज पांच सीटें दिए जाने से नाराज सपा ने कल लखनउच्च् में संवाददाता सम्मेलन कर गठबंधन से हटने की घोषणा की थी।
उसके बाद अभी तक सपा की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि इन सभी बातों के बावजूद जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने बड़े ही विश्वास के साथ कहा कि सबकुछ सामान्य हो जाएगा। वह जल्दी ही मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा के लिए पटना जाएंगे।
