लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका लगा है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि वह सीट शेयरिंग नहीं करने वाली हैं और अकेले चुनाव में उतरेंगी। ममता बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस ने उन्हें भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बंगाल दौरे के संबंध में भी जानकारी नहीं दी है और जो भी प्रस्ताव टीएमसी ने उनके (कांग्रेस) के सामने रखा उसे ठुकरा दिया गया इसलिए वह अकेले चुनाव लड़ेंगी।
ममता बनर्जी का बड़ा बयान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं। हम अकेले ही बीजेपी को हरा देंगे।”
टीएमसी सुप्रीमो ने कांग्रेस पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “शिष्टाचार के नाते उन्होंने मुझे यह भी सूचित नहीं किया कि वे बंगाल में यात्रा आयोजित करने जा रहे हैं जबकि मैं भारत गठबंधन का हिस्सा हूं।”
राहुल गांधी ने एक दिन पहले कहा- ‘हम साथ हैं’
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ममता बनर्जी को लेकर एक दिन पहले ही बयान देते हुए कहा था कि इंडिया गठबंधन में सभी पार्टी एक हैं और किसी तरह का बड़ा मनमुटाव नहीं है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल के भी कुछ इलाकों से गुजरने वाली है। जबकि दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी लगातार टीएमसी के खिलाफ बयान दे रहे हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर फिर हमला किया। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए चौधरी ने ममता बनर्जी को “अवसरवादी” बताया और कहा कि चुनाव उनकी दया पर नहीं लड़ा जाएगा। चौधरी की यह टिप्पणी पार्टी नेता राहुल गांधी के यह कहने के तुरंत बाद आई कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके बहुत करीब हैं।