West Bengal News: बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का शिलान्यास करने के एक दिन बाद तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बड़ा ऐलान किया है। कबीर ने कहा कि वह 22 दिसंबर को अपनी पार्टी बनाएंगे और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

एनडीटीवी से बातचीत में हुमांयू कबीर ने कहा, “मैं एक नई पार्टी बनाऊंगा जो मुसलमानों के लिए काम करेगी। मैं 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारूंगा। मैं बंगाल चुनाव में गेमचेंजर साबित होऊंगा। मैं एआईएमआईएम के संपर्क में हूं और उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ूंगा। मेरी ओवैसी से बात हुई है।” इस पर अभी तक न तो एआईएमआईएम और न ही ओवैसी की तरफ से कोई बयान सामने आया है।

भारत में मुसलमानों के पास बहुत पैसा- हुमायूं कबीर

हुमायूं कबीर ने कहा, “मैं बंगाल में बीजेपी को सत्ता में नहीं आने दूंगा। तृणमूल अपनी अगली सरकार नहीं बना पाएगी।” उन्होंने आगे कहा, “भारत भर के कई उद्योग मेरी मदद करने जा रहे हैं। भारत में मुसलमानों के पास बहुत सारा धन है, वे बाबरी मस्जिद के निर्माण में मदद करने जा रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हुमायूं कबीर

हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी जैसी मस्जिद की आधारशिला

बता दें की टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी मस्जिद की आधारशिला रखी। कबीर ने मंच पर मौलवियों के साथ समारोह का फीता काटा और इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जमकर नारे लगे। करीब 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने जितना सोचा था, असल में लोगों की संख्या कहीं ज्यादा थी और मुर्शिदाबाद जिले के लोगों में इस मस्जिद को लेकर एक खास तरह का क्रेज है। कुछ लोग नादिया, मालदा और उत्तरी दिनाजपुर जैसे आस-पास के जिलों से भी आए थे।”

बीजेपी ने हुमायूं कबीर पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रमुख समिक भट्टाचार्य ने मस्जिद विवाद को तृणमूल का एक सोचा-समझा एजेंडा बताया। उन्होंने दावा किया कि कबीर का निलंबन सिर्फ दिखावा है और कहा कि बनर्जी की पार्टी बाबर के साथ खड़ी है, लेकिन हम नहीं। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने ज़ोर देकर कहा कि बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद’ कभी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “कोई भी मस्जिद निर्माण का विरोध नहीं कर रहा है, लेकिन बाबर के नाम पर मस्जिद बनाना हिंदुओं का अपमान और उन्हें भड़काने की कोशिश लगती है। हिंदू समुदाय इसका उचित जवाब देगा।”

ये भी पढे़ं: कल बंगाल में हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव, आज कोलकाता में होगा गीता पाठ