टीवी पत्रकार से अभिनेत्री बनीं रिनी एन. जॉर्ज के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद राहुल ममकूटाथिल को प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। केरल कांग्रेस में अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या राहुल को विधायक का पद भी छोड़ देना चाहिए? जॉर्ज ने आरोप लगाया था कि राहुल ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजे और होटल के कमरे में बुलाया।
राहुल पिछले साल पलक्कड़ में हुए विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि राहुल का प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना कार्रवाई का पहला कदम है।
सतीशन के बयान के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या राहुल विधायक विधानसभा से भी इस्तीफा देंगे?
राहुल ममकूटाथिल का समर्थन करने वालों का कहना है कि पिछले साल CPM के विधायक एम. मुकेश पर बलात्कार के मामले में चार्जशीट दायर की गई थी लेकिन उसके बावजूद भी वह विधायक बने हुए हैं। उनके समर्थकों का यह भी कहना है कि राहुल के खिलाफ अब तक पुलिस में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
केरल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
नेता विपक्ष सतीशन ने कहा है कि कांग्रेस इस मामले में गंभीरतापूर्वक जांच करेगी और कार्रवाई करेगी। कांग्रेस के सीनियर नेता टी. एन. प्रतापन ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और पार्टी आगे भी कार्रवाई करेगी।
निकाय के बाद हैं विधानसभा के चुनाव
केरल में बहुत जल्द स्थानीय निकाय और उसके बाद विधानसभा के चुनाव भी होने हैं और ऐसे में यह विवाद कांग्रेस की अगुवाई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रेंड की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है।
केरल की प्रभारी ने क्या कहा?
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और पार्टी की केरल मामलों की प्रभारी दीपा दासमुंशी ने कहा कि अभी तक हमें कोई शिकायत या FIR नहीं मिली है, यह कानूनी मामला है कानूनी लड़ाई है और नैतिकता के आधार पर राहुल ने इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस सांसद और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शफी परमबिल कहते हैं कि राहुल को विधायक के पद से हटाने की मांग राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि बिना किसी केस या शिकायत के ही उन्होंने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दिया।
शशि थरूर को केरल कांग्रेस ने क्यों बताया ‘झूठा’? क्या और बढ़ेंगे मतभेद