एस्सार कंपनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। हाल में फोन टेपिंग के मामले में नाम सामने आने के बाद अब प्रशांत भूषण ने कहा है कि वह कंपनी की रिकॉर्डिंग वाली इन टेप्स को एस्सार लीक केस में इस्तेमाल करेंगे। प्रशांत ने कहा कि वह इन सभी टेप्स को सुप्रीम कोर्ट के सामने लाकर लीक केस को और मजबूत करेंगे।

क्या है लीक केस: फरवरी में इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से एस्सार लीक की खबर सामने लाई गई थी। इस मामले में प्रशांत भूषण प्रमुख याचिकाकर्ता हैं। उन्होंने इस मामले में राजनीतिज्ञ, कॉरपोरेट्स और मीडिया के बीच सांठ-गांठ की SIT से जांच कराने की मांग की थी। प्रशांत भूषण ने श्रीप्रकाश जायसवाल, वरुण गांधी, दिग्विजय सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा जैसे कुछ नेताओं के इसमें शामिल होने का आरोप लगाया था।

जाने क्या है पूरा मामला

क्या है फोन टेपिंग मामला: शुक्रवार (17 जून) को सुरेन उप्पल जो खुद सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं, उन्होंने एस्सार पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु, पूर्व मंत्री प्रफुल्ल पटेल, राम नाइक, रिलाइंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी, प्रमोद महाजन और अमर सिंह जैसे लोगों ने फोन टेप करने का आरोप लगाया था। इन लोगों के साथ ही मौजूदा गृह सचिव राजीव महर्षि, IDBI के चेयरमैन पीपी वोहरा, ICICI बैंक के पूर्व MD और CEO कीवी कमाथ और पूर्व ICICI बैंक के ही पूर्व ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर का नाम भी थे। सुरेन की तरफ से इसके लिए पीएमओ के पास शिकायत भी भेजी गई थी।

इसके बाद एस्सार के अलबसीत खान नाम के जिस पूर्व कर्मचारी द्वारा सबूत दिए जाने का दावा वकील सुरेन उप्पल ने किया था उन्होंने सारी कहानी को झूठा बताया है। अलबासीत खान का कहना था कि उप्पल ने सारी बातें कंपनी से पैसा एंठने के लिए कही हैं।