दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं। बीजेपी, कांग्रेस और सत्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी दोनों ही दलों ने प्रचार शुरू कर दिया है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सड़कों पर पैदल यात्रा कर जनता के बीच जा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए बीजेपी एक एक ताजा इंटरनल सर्वे में यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि 28 साल बाद बीजेपी दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। जानकारी है कि इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी आगामी चुनाव में दिल्ली की सत्ता के काफी करीब पहुंच सकती है।
क्या कहता है सर्वे?
आजतक की एक खबर के मुताबिक बीजेपी के अंदरूनी सर्वे में यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 43.4 फीसदी मिलने की संभावना है, जिसे देखते हुए बीजेपी ने 46 फीसदी तक का टार्गेट रखा है।
महाराष्ट्र, झारखंड के बाद दिल्ली पर फोकस
बीजेपी झारखंड और हरियाणा के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव पर फोकस करने वाली है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को दिल्ली में भी लागू करने के निर्देश पार्टी की ओर से दे दिए गए हैं।
केजरीवाल कर रहे हैं प्रचार?
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमकर लोगों से मिल रहे हैं। अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में उनके इस कार्यक्रम को प्रचार की तरह ही देखा जा रहा है। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा दिवस पर जनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद दोबारा सत्ता में आए तो वे बिजली-पानी के बढ़े हुए बिल माफ कर देंगे।
ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं अन्य पार्टियों के नेताओं की तरह राजनीतिज्ञ नहीं हूं। पिछले 10 वर्षों से मैंने लोगों के विकास के लिए काम किया है। मेरी शिक्षा देश के संस्थानों से हुई है, इसलिए मुझे काम करना आता है।”
क