उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक युवती, जिसके पति लव जिहाद कानून के तहत जेल में हैं, ने आरोप लगाया है कि अस्पताल की लापरवाही से उसका गर्भपात हो गया। युवती का आरोप है कि अस्पताल में उसे दवाई दी गई, इंजेक्शन दिया गया जिसके बाद उसे ब्लीडिंग होने लगी। जिसके चलते उसका मिसकैरिज हो गया। युवती ने कहा, ‘न जाने कौन से इंजेक्शन लगाए गए। जिसके बाद ब्लीडिंग शुरू हुई और मेरा मिसकैरिज हो चुका है। मुझे महिला जिला अस्पताल ले जाया गया था। मुझे दवाई के बाद ब्लीडिंग शुरू हुई।’

महिला का कहना है कि अस्पताल में ही उसके बच्चे को मारा गया है। उसे दवा की जानकारी नहीं है। महिला ने कहा कि उसे नहीं मालूम उसके साथ ऐसा क्यों किया गया। बता दें कि राज्य में नया लव जिहाद कानून युवती और उसके पति के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। जोड़े ने चार महीने पहले शादी रचाई थी लेकिन हिंदूवादी संगठनों की शिकायत के बाद युवती के पति को पुलिस ने लव जिहाद कानून के तहत जेल भेज दिया।

यही नहीं मामले में युवती के देवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले युवती और हिंदूवादी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की का एक वीडियो भी सामने आया था। मामले में युवती के बयान देने से पहले पुलिस का दावा था कि महिला का बच्चा सुरक्षित है।

बता दें कि युवती ने जुलाई महीने में शादी की थी। इस महीने जब दिसंबर में जोड़ा शादी रजिस्टर कराने गया था। रास्ते में बजरंग दल के लोगों ने जोड़े को पकड़ लिया और थाने ले गए। युवती के बार-बार कहने पर की वह अपनी मर्जी से अपने पति के साथ रह रही है इसके बाद भी पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया।

बाद में पुलिस ने युवती को शेल्टर होम भेज दिया था। मामले में युवती के गर्भपात की खबर सामने आने के बाद प्रशासन ने खबर को खारिज कर दिया। अब जहां एक ओर युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने युवती के पति को गिरफ्तार किया है तो वहीं युवती चाहती है कि उसके पति को रिहा किया जाए।