Spicejet Flight Returned: महाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की एक उड़ान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस पुणे के ही एयरपोर्ट पर आ गई। इसको लेकर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। हालांकि, एयरलाइन का कहना है कि प्लेन की एमरजेंसी लैंडिग नहीं कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद क्रू मेंबर्स ने एक जलती हुई फ्लैप ट्रांजिट लाइट देखी। ऐसे में उन्होंने एहतियात के तौर पर वापस पुणे एयरपोर्ट में लैंडिंग का फैसला किया। फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स इस दौरान काफी परेशान हो गए और सवाल पूछने लगे।
कंपनी के प्रवक्ता ने दी अहम जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बयान जारी किया और कहा कि फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, फ्लैप ट्रांजिट लाइट जल उठी और संचालन दल ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार सभी तरह की जरूरी जांच की। ऐसे में प्लेन को वापस पुणे एयरपोर्ट पर उतारा गया और सभी यात्रियों को प्लान से बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ेंः सेना नें क्यों हटाया TMC का मंच? ममता की पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं हुई थी बल्कि इसे सामान्य प्रोटोकॉल के तहत लैंड कराया गया था। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में जाने का मौका दिया गया और जरूरत के अनुसार यात्रियों का पैसा भी रिफंड किया गया है।
गौरतलब है कि फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम के ट्रैकर के अनुसार फ्लाइट एसजी937 अपने निर्धारित समय सुबह 6 बजे से 40 मिनट की देरी से पुणे हवाई अड्डे से रवाना हुई थी और इसे सुबह 8.10 बजे दिल्ली उतरना था लेकिन इस अफरा-तफरी के बीच सारा शेड्यूल बिगड़ गया।