लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह सदन से जुड़ी हुई नहीं बल्कि उनकी बेटी के कोर्ट का रुख करने से जुड़ी है। ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) अधिकारी हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उन्हें क्यों कोर्ट का रुख करना पड़ा? तो इसकी वजह भी आपकी नज़रों से गुज़री होगी। अंजलि बिरला ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मांग की है कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में की गई पोस्टस को हटाया जाए।
सोशल मीडिया पोस्ट्स में क्या था?
पिछले दिनों अंजलि बिरला को लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने पिता के ओहदे और प्रभाव के रहते अपने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास कर ली थी। अंजलि बिरला ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे मानहानिकारक और झूठे हैं।
सोशल मीडिया पर क्या दावा किया जा रहा था?
ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को लेकर यह दावा किया जा रहा था कि वह अपने पिता के शक्तिशाली पद के कारण आईएएस अधिकारी बनी हैं। ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने और NEET UG पेपर लीक विवाद के शुरू होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो गया था। कई सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया कि अंजलि बिरला पेशे से मॉडल हैं और अपने पिता रहते उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। हालांकि, अंजलि बिरला ने इन दावों को खारिज किया है और कहा है कि ये सोशल मीडिया हैंडल साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
अंजलि बिरला ने एक्स (ट्विटर) गूगल और अज्ञात लोगों को पक्ष बनाया है और उन पोस्ट को हटाने की मांग की है। उन्होंने 16 एक्स अकाउंट का ब्योरा दिया है, जिनके खिलाफ राहत मांगी गई है। इसमें यूट्यूबर ध्रुव राठी का पैरोडी अकाउंट भी शामिल है।
सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए दावों के से उलट अंजलि बिरला आईएएस नहीं बल्कि आईआरपीएस अधिकारी हैं। वह 2019 में यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुई थीं और अप्रैल 2021 में आयोग में शामिल हुईं।