बड़ी बेटी सीए तो छोटी ने पास की UPSC, जानिए खुद कितना पढ़े लिखे हैं BJP MP ओम बिड़ला
- 1 / 8
Om Birla Loksabha Speaker: कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) सांसद ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष हैं। पिछले कुछ दिनों से ओम बिड़ला चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही में उनकी छोटी बेटी अंजलि (Om Birla Daughter) ने सिविल सर्विस एग्जाम पास किया है। ओम बिड़ला की बड़ी बेटी आकांक्षा भी सीए हैं। आइए जानते हैं आखिर ओम बिड़ला खुद कितना पढ़े लिखे हैं:
- 2 / 8
ओम बिरला का जन्म श्रीकृष्ण बिड़ला और शकुंतला बिड़ला के घर 4 दिसम्बर 1962 कोटा में हुआ था। उनके पिता सरकारी कर्मचारी रहे हैं। वे सेल टैक्स विभाग में काम किया करते थे।
- 3 / 8
मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले ओम बिड़ला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान कोटा से पूरी की। इसके बाद महर्षि वहीं दयानन्द कॉलेज से बीकॉम और एमकॉम की डिग्री ली।
- 4 / 8
ओम बिड़ला ने राजनैतिक जीवन की शुरुआत छात्रसंघ चुनाव से की थी। वह कॉलेज के दिनों में छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे हैं।
- 5 / 8
ओम बिड़ला 1992 से 97 तक प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे। बाद में राजस्थान और राष्ट्रीय स्तर पर कोऑपरेटिव मूवमेंट से भी जुड़े।
- 6 / 8
मुख्यधारा की राजनीति में ओम बिड़ला ने अब तक पांच चुनाव लड़े और पांचों ही जीते। वह तीन बार विधायक तो दो बार सांसद बने।
- 7 / 8
साल 2003 में में ओम बिड़ला कांग्रेस के दिग्गज नेता शांति धारीवाल काे हराकर विधानसभा पहुंचे थे। उसके बाद बाद वह राजनीति में आगे ही बढ़ते चले गए और आज लोकसभा स्पीकर हैं।
- 8 / 8
(Photos: Om Birla Facebook & Anjali Birla Instagram)