Delhi Politics: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता को शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में जमानत दे दी है, जिसके चलते सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में करीब 900 दिन बिताने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। इससे पहले दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जमानत पर बाहर आ गए हैं।
सत्येंद्र जैन ने शनिवार के अपने दिन की शुरुआत उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अपने विधानसभा क्षेत्र शकूर बस्ती से की। सत्येंद्र जैन पर 2017 में सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया था। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित तौर पर उनके और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी कई फर्मों के माध्यम से कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें मई 2022 में गिरफ्तार कर लिया था। आम आदमीा पार्टी ने उन पर लगे आरोपों को निराधार बताया था।
अरविंद केजरीवाल के खास माने जाते हैं सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन गिरफ्तारी से पहले तत्कालीन सात सदस्यीय अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल में दिल्ली के सबसे प्रमुख मंत्रियों में से एक थे। उनके पास स्वास्थ्य, बिजली, गृह, लोक निर्माण विभाग और शहरी विकास जैसे विभागों के मंत्री थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी के आंतरिक सूत्र बताते हैं कि सत्येंद्र जैन की रिहाई अगले साल की शुरूआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के लिए एक बड़ी राहत है।
Delhi में इस बार किन मुद्दों पर केजरीवाल को घेरेगी BJP? चुनावी प्लानिंग में किया बड़ा बदलाव
सत्येंद्र जैन ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
सत्येंद्र जैन ने शनिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के अस्पतालों में 18,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है, जहां सरकारी अस्पतालों का विस्तार इस पैमाने पर किया जा रहा हो। अगर यह हो जाता, तो बीजेपी के लोगों के सामने बेनकाब हो जाती। इसीलिए सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया, ताकि लोगों के काम न हो सकें।
फरवरी 2023 में जब डिप्टी सीएम को ईडी ने गिरफ्तार किया था, तो उस दौरान ही उन्होंने इस्तीफा भी दिया था। इस दौरान ही सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद उनके अलग-अलग विभागों को आतिशी और सौरभ भारद्वाज के बीच बांट दिया गया, जिन्होंने फिर मंत्री पद की शपथ ली।
‘कई बंगलों को मिलाकर बनाया गया केजरीवाल का महल…’, BJP ने लगाया नया आरोप
अभी सत्येंद्र जैन को समय देगी पार्टी
आम आदमी पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि विधानसभा चुनाव के नजदीक होने के कारण जैन का मंत्रिमंडल में फिर से शामिल होना बहुत मुश्किल है। दूसरी ओर उनके स्वास्थ्य और लगभग दो साल तक जेल में रहने के कारण पार्टी उन्हें शांत होने, सोचने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए कुछ समय देना चाहती है।
सत्येंद्र जैन बेहद कम बोलने वाले नेताओं में से एक माने जाते हैं। वे पर्दे के पीछे से अपना काम करते रहते हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले से असंबंधित उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अंत में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई थी।
अब जेल में केवल अमानतुल्लाह खान
जेल में अपनी-अपनी सजा काटने के बाद सिंह, सिसोदिया और केजरीवाल को कुछ ही महीनों के अंतराल पर रिहा कर दिया गया; वर्तमान में न्यायिक हिरासत में एकमात्र आप नेता ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान हैं, जिन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अवैध भर्तियों से संबंधित धन शोधन के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।