Delhi Police Officers Transferred: दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयारी जोरों पर है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे लेकिन उससे ठीक पहले लगभग 5000 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें बड़े ओहदों पर बैठे पुलिस अफसर भी शामिल हैं।

यह तबादले 1 से 7 जनवरी के बीच किए गए हैं। याद दिलाना होगा कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान 7 जनवरी को किया था।

बीते साल नवंबर में चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि गृह जिलों में तैनात पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया जाए। आमतौर पर किसी विभाग से इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) के अफसरों, एसएचओ या इंस्पेक्टरों का आमतौर पर तबादला हर दो साल में किया जाता है लेकिन दिल्ली पुलिस में तो तीन दिन में ही एसएचओ का तबादला कर दिया गया।

Delhi Assembly Elections 2025: अलगाववाद, आतंकवाद और अफवाह फैलाने वालों की पार्टी है AAP…, अनुराग ठाकुर का बड़ा हमला

इस दौरान 14 डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, 55 इंस्पेक्टर और 30 स्टेशन हाउस ऑफिसर्स (एसएचओ) का भी तबादला किया गया। स्पेशल कमिश्नर, विजिलेंस के रूप में नियुक्ति के दस महीने बाद ही 2 जनवरी को आए एक आदेश में 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रॉबिन हिबू को उनके पद से हटा दिया गया। अब हिबू को सार्वजनिक परिवहन सुरक्षा प्रभाग का स्पेशल कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

हिबू की जगह पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से प्रतिनियुक्ति पर आए 1997 बैच के आईपीएस अफसर विप्लव कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया है।

1 जनवरी को जारी किए गए आदेश के तहत 14 एसएचओ समेत कम से कम 28 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है। सरोजिनी नगर थाने से वेलकम थाने, मंदिर मार्ग से मैदान गढ़ी, तुगलक रोड से द्वारका में साइबर थाना, तिलक मार्ग से दिल्ली सशस्त्र पुलिस (डीएपी) थाना, सिविल लाइंस से सीमापुरी, वेलकम से ओखला, गोविंदपुरी से तुगलक रोड, भलस्वा डेयरी से दयालपुर, मौरिस नगर से तिलक मार्ग और कनॉट प्लेस से डीएपी थाने में इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है।

Mohan Lal Badoli: हरियाणा BJP अध्यक्ष पर रेप के आरोप के बाद असमंजस में पार्टी, क्या बड़ौली पर होगी कार्रवाई?

इसके बाद 4 जनवरी को आए एक आदेश में 31 इंस्पेक्टर, जिनमें 16 एसएचओ शामिल हैं, उनका तबादला कर दिया गया। इनमें नारायणा पुलिस स्टेशन से डीएपी स्टेशन, संगम विहार से सुरक्षा यूनिट, महरौली से सुरक्षा यूनिट, अमर कॉलोनी से राष्ट्रपति भवन, राजेंद्र नगर से सुरक्षा यूनिट, वसंत कुंज नॉर्थ से डीएपी, कोटला मुबारकपुर से डीएपी, वसंत विहार से सुरक्षा यूनिट और द्वारका साउथ से सुप्रीम कोर्ट सुरक्षा यूनिट के लिए ट्रांसफर किया गया।

1 जनवरी से 4 जनवरी के बीच जारी किए गए दो आदेशों में कम से कम 30 एसएचओ का तबादला किया गया। सूत्रों के अनुसार, जिन एसएचओ का तबादला किया गया, उनमें ऐसे पुलिस अफसर शामिल हैं, जिनका काम संभालने के 10 महीने के अंदर ही ट्रांसफर कर दिया गया।

हैरान करने वाली बात यह है कि तुगलक रोड थाने के एसएचओ का नियुक्ति के तीन दिन के अंदर ट्रांसफर और वसंत कुंज उत्तर थाने के एसएचओ को काम संभालने के एक सप्ताह के अंदर ही हटा दिया गया।

दिल्ली में बीजेपी, AAP, कांग्रेस ने किस जाति को दिए कितने टिकट…समझिए राजधानी के चुनाव में जाति का पूरा खेल

4 जनवरी को जारी आदेश के तहत कम से कम छह असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर (एसीपी) का तबादला किया गया, जिनमें मायापुरी और महरौली सब-डिवीजन के एसीपी भी शामिल हैं। पुलिस हेडक्वार्टर ने लगभग 230 सब-इंस्पेक्टर (एसआई), 270 सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई), लगभग 1,000 हेड कांस्टेबल और 3,400 से अधिक कांस्टेबलों का पुलिस स्टेशनों से दूसरी जगहों पर तबादला कर दिया।

लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों से पैसे क्यों वापस मांग रही फडणवीस सरकार? क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।