Piyush Goyal Complained About Shaving Cream: आम तौर पर उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधिकारियों के पास सिर्फ आम जनता के मामले ही शिकायत के तौर पर आते हैं। इन अधिकारियों के पास उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने और उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा करने के लिए उपाय करने का अधिकार होता है। बुधवार (12 अक्टूबर) को उन्हें एक असामान्य शिकायत का सामना करना पड़ा। दरअसल केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के परिवार ने एक शेविंग क्रीम का ऑर्डर दिया था इस शेविंग क्रीम पर उचित लेबल नहीं लगा था। जिसके बाद पीयूष गोयल ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
शेविंग क्रीम के ऑर्डर के बाद जब वो डिलीवर होकर अन्य किराने की वस्तुओं के साथ उनके घर आई, तो उस क्रीम के लेबल पर उसके मूल देश का नाम (जहां से वो बनकर आई थी) छिपा हुआ था। जब इसके बारे में जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि ये शेविंग क्रीम मेड इन पाकिस्तान की है। केंद्रीय मंत्री ने इस बात को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा।
सोमवार को एसएमई के मंच पर बोले पूंजी और विकल्प बढ़ाने की जरूरत
इसके पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार (10 अक्टूबर) को छोटी कंपनियों से पूंजी जुटाने का विकल्प बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा, छोटी कंपनियों की पूंजी बढ़ाने के लिए गिफ्ट सिटी का उपयोग कर दोहरी सूचीबद्धता पर विचार किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि छोटी कंपनियों के पास गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में मुख्य शेयर बाजार के एसएमई (लघु एवं मझोले उद्यम) मंचों पर सूचीबद्ध होने का विकल्प है। केंद्रीय मंत्री ने बीएसई के एसएमई मंच पर 400वीं कंपनी के लिस्टेड होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि मौजूदा समय पूंजी जुटाने और विकल्पों पर ज्यादा गौर करने की जरूरत है
150 छोटी कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने आगे बताया था कि एसएमई मंच की आने वाले समय में काफी संभावनाएं हैं। हमें इस मंच का बेहतरीन तरीके से प्रचार और प्रसार करने की जरूरत है। हमें इस मंच पर अब घरेलू निवेशकों के साथ अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों को भी ले आने की आवश्यकता है। पीयूषू गोयल ने इस दौरान इस बात का भी जिक्र किया कि उन्होंने पहले से ही 150 कंपनियों को इस मंच पर लिस्टेड किया है। अब ये लिस्टेड कंपनियां मुख्य मंच पर आकर कारोबार कर रही हैं।