हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सभी दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। हरियाणा में भूपिंदर सिंह हुड्डा कांग्रेस की तरफ से सीएम पद के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं लेकिन अब उनकी ही पार्टी की नेता कुमारी शैलजा ने इस पद पर दावेदारी ठोक दी है। गुरुवार को जब PTI ने उनसे पूछा कि क्या वह हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं तो उन्होंने कहा, “क्यों नहीं?”
कुमारी शैलजा ने कहा कि व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर लोगों की महत्वकांक्षाएं होती हैं और वो स्टेट लेवल पर काम करना चाहती हैं। कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन में हमेशा खींचतान रहती है लेकिन चुनाव आने पर सभी मिलकर काम करते हैं। PTI को दिए इंटरव्यू में कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा जैसी स्थिति नहीं आएगी, कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा।
इस दौरान हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वह राज्य में काम करना चाहती हैं लेकिन इस मसले पर हाई कमान फाइनल फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि हम ग्राउंड पर लोगों के संपर्क में हैं। वो पूरी तरह से बीजेपी के खिलाफ हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या हरियाणा में वोटिंग से पहले सीएम फेस घोषित किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि पार्टी के काम करने के कुछ निश्चित तरीके हैं। उन्होंने कहा कि जब आप सरकार में होते हो तो जाहिर तौर से वही व्यक्ति लीड करता है, जो सीएम होता है लेकिन जब आप विपक्ष में होते हैं तो पार्टी मुश्किल ही सीएम फेस प्रोजेक्ट करती है।
इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो सीएम पद की रेस में हैं तो उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर लोगों की अपनी महत्वकांक्षाएं होती हैं। क्यों नहीं?” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह कांग्रेस पार्टी और हाई कमान के तय करने का विषय है। उन्होंने कहा कि वह केंद्र में लंबे समय तक काम कर चुकी है और स्टेट लेवल पर काम करना पसंद करेंगीं।
दलित सीएम के सवाल पर क्या कहा?
उन्होंने कहा कि भारत में जाति एक सच्चाई है। सभी की उम्मीदें होती हैं। दलितों ने कांग्रेस पार्टी को भारी संख्या में वोट किया है और कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी रहे हैं, इसलिए उम्मीदें भी हैं। अगर अन्य लोग या अन्य समुदाय खुद को सीएम प्रोजेक्ट करते हैं, तब जागरूकता बढ़ती है और सवाल उठता है कि दलित समुदाय से क्यों नहीं। हमारे अंदर भी खड़े होने का विश्वास होना चाहिए और हम कहें- हम क्यों नहीं?
Haryana Elections: आम आदमी पार्टी से गठबंधन करेगी कांग्रेस? भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दिया जवाब
हरियाणा में कांग्रेस बनाएगी सरकार- भूपिंदर सिंह हुड्डा
वहीं दूसरी तरफ न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर बहुमत हासिल करेगी। राहुल गांधी हरियाणा में प्रचार करेंगे। राज्य में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच में मुकाबला है लेकिन कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने में सफल रहेगी।
‘रोहतक केंद्रित विकास’ के आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो हरियाणा का नक्शा नहीं जानते, वो ऐसी बातें करते हैं। हमने हरियाणा के हर शहर के विकास के लिए काम किया। बीजेपी बता दे उसने पिछले दस सालों में हरियाणा में क्या किया। हमने हरियाणा को एजुकेशन हब बनाने का काम किया। बीजेपी बता दे कि उसने एक भी नेशनल लेवल का संस्थान स्थापित किया।