Why Union Minister Nitin Gadkari Trolled on this Ad: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का एक विज्ञापन जिसमें वो एक ट्रैफिक पुलिस का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन में 6 एयरबैग वाली कारों को ज्यादा सुरक्षित बताया गया है। ये विज्ञापन एक तरह से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के लिए बनाया गया है। इस विज्ञापन को लेकर विपक्षी नेता केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि विज्ञापन में क्या ऐसा है जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री को निशाने पर लिया जा रहा है।
कुछ सरकारों का आरोप है कि इस विज्ञापन की आड़ में सरकार दहेज प्रथा को बढ़ावा देती हुई दिखाई दे रही है। वहीं कुछ का मानना है कि केंद्रीय मंत्री सरकार की कमियों को छुपा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन के आने के बाद से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आलोचकों ने उन पर हमला बोल दिया है। इन आलोचकों का कहना है कि एक तरफ गडकरी ने एक कार में छह एयरबैग को बढ़ावा दिया, और दूसरी तरफ, ‘दहेज’ प्रथा को बढ़ावा दिया है।
ट्रोल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस विज्ञापन में, एक पिता को अपनी बेटी की ‘विदाई’ के दौरान रोते हुए देखाई देता है। इसी दौरान जब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक पुलिसकर्मी की वर्दी में दिखाई देते हैं और दुल्हन के पिता को कहते हैं कि 2 एयरबैग वाली कार दहेज में दोगे तो ऐसे ही रोते रहोगे। मान लो अगर कोई हादसा होता है तो सामने की सीटों पर बैठे दो एयरबैग वाले तो सुरक्षित हैं लेकिन क्या पीछे बैठे बेटी और दामाद भी उतने सुरक्षित हैं?
शिवसेना सांसद ने साधा निशाना
इस विज्ञापन को ‘समस्याग्रस्त’ करार देते हुए, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, “यह एक ऐसा समस्याग्रस्त विज्ञापन है। ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है? क्या सरकार कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है या इस विज्ञापन के माध्यम से दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा दे रही है?”
साइरस मिस्त्री की हादसे में मौत के बाद आया विज्ञापन
यह विज्ञापन अरबपति बिजनेस टाइकून साइरस मिस्त्री, टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष और शापूरजी पल्लोनजी समूह के वंशज की महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु के कुछ दिनों बाद सामने आया। कई लोग कह रहे हैं कि यह वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने का एक तरीका है।
TMC नेता का गडकरी पर हमला
नितिन गडकरी ने पहले कहा था कि सरकार कार निर्माताओं के लिए रियर सीट बेल्ट के उपयोग को लागू करने के लिए अलार्म सिस्टम लगाना अनिवार्य करने की योजना बना रही है और सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को सुरक्षित बनाने के लिए उनका ऑडिट करेगी। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने ट्विटर पर लिखा,
- भारत सरकार को आधिकारिक तौर पर दहेज को बढ़ावा देते हुए देखना घृणित है। बराबर क्या???
- साइरस मिस्त्री की मौत इसलिए हुई क्योंकि सड़क का डिजाइन खराब था। वह स्थान दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। सड़कों को ठीक करने के बजाय 6 एयरबैग (और महंगी कारों) पर जोर देकर जिम्मेदारी से बचने का अद्भुत तरीका।