Mani Shankar Aiyar on Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। नतीजों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत दर्ज की और यह तय हो गया कि वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कड़ी टक्कर दी थी लेकिन वह जीत न दर्ज कर सकीं। ट्रंप की जीत पर दुनियाभर से रिएक्शंस आ रहे हैं और इस बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने ट्रंप को लेकर विवादित बयान दे दिया। अय्यर ने उनके चरित्र तक पर सवाल खड़े कर दिए।
दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दुख और अफसोस जताया। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में अय्यर ने ट्रंप को लेकर कहा कि वेश्याओं के पास जाने वाले एक संदिग्ध चरित्र के आदमी को अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया है। उन्होंने कहा कि वह ऐसा संदिग्ध आदमी है जो कि वेश्याओं के मुंह बंद रखने के लिए उन्हें पैसे देता था।
Kamala Harris की हार पर दुखी मणिशंकर अय्यर
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस की हार पर मणिशंकर अय्यर ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस जो शायद जीत जातीं तो राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला और भारत से जुड़ी राजनेता होती। यह एक ऐतिहासिक और सकारात्मक कदम होता।
Donald Trump अच्छे इंसान नहं हैं – मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि मुझे इस बात का बेहद ही अफसोस है कि वह (कमला हैरिस) राष्ट्रपति चुनाव हार गई हैं। उन्होंने निजी तौर पर दिए बयान में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अच्छे इंसान नहीं है। अगर आप पूछें कि इसका हमारी राजनीति पर क्या असर पड़ेगा तो वह एक अलग ही बात होगी।
ट्रंप की जीत हो गई, तो शपथ जनवरी में क्यों?
मणिशंकर ने अय्यर ने कहा कि जब आप उनके (डोनाल्ड ट्रंप) चरित्र को देखते हैं तो मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि गलत व्यक्ति को चुना गया है। हालांकि अय्यर ने इसे अपनी निजी राय ही बताया है।
Donald Trump के लिए मणिशंकर ने क्यों दिया विवादित बयान?
मणिशंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद उनको लेकर विवादित बयान क्यों दिया? ये समझना भी जरूरी है। बता दें कि यह मामला हश मनी (गलत काम को छिपाने के लिए पैसे का ऑफर) केस का था। एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स ने आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्हें अपना मुंह बंद रखने के लिए मोटी रकम की पेशकश की थी।
बता दें कि ट्रंप और डेनियल्स के बीच का यह मामला विचाराधीन है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को आरोपी बनाया गया है। हालांकि, ट्रंप का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं, और उन्हें फंसाने के लिए यह सब-कुछ किया गया।