Nitin Gadkari News: पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में हाई कोर्ट के रिटायर जज ने पीएम मोदी की तीखी आलोचना की है और नितिन गडकरी से पीएम पद संभालने की अपील की है। बीजी कोलसे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा कहा। कोलसे पाटिल ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही गडकरी को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम पर एक झूठे प्रधानमंत्री को थोपने के बजाय, आप वह पद क्यों नहीं ले लेते।’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोलसे पाटिल ने कहा, ‘आप प्रधानमंत्री बन सकते हैं। मुझे आपकी चिंता है, सुयश और हमारा आपसे एक अनुरोध है, देश को देखिए, हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, भले ही आप और मैं वैचारिक रूप से विरोधी हों, हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने यह आशा भी व्यक्त की कि इस मामले में हमें न्याय मिलेगा।’ हालांकि, गडकरी ने अपने भाषण में कोलसे पाटिल की टिप्पणियों को दरकिनार कर दिया और इसके बजाय खेडेकर के काम की सराहना की।
खेडेकर के काम की तारीफ की
यह कार्यक्रम पुणे के बालगंधर्व रंगमंदिर में मराठा सेवा संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खेडेकर की 75वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में खेडेकर के काम की सराहना की। नितिन गडकरी ने कहा, ‘मैं हमेशा उन लोगों को सलाह देता हूं जो सामाजिक कार्य के लिए राजनीति में शामिल होना चाहते हैं कि वे पहले अपने परिवार की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करें। यह सौभाग्य की बात है कि खेडेकर राजनीति में शामिल नहीं हुए। अगर वे किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होते, तो वे उसकी पहचान के कारण मशहूर हो जाते। इसके बजाय उन्होंने आम लोगों के लिए काम करके अपनी खुद की ताकत बनाई, जो किसी भी विधायक के प्रभाव से कहीं ज्यादा है।’
लोकसभा चुनाव से पहले हुई थी नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा झटका देने की कोशिश
खेडेकर पर नियम तोड़ने का लगाया जाता था आरोप- गडकरी
भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना शासन के दौरान महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल को याद करते हुए गडकरी ने कहा कि खेडेकर पर अक्सर नियम तोड़ने का आरोप लगाया जाता था। गडकरी ने कहा, ‘जब मैंने शिकायतों की जांच की, तो पाया कि उनके कामों का उद्देश्य समाज की मदद करना था। मैंने उस दौरान उनके खिलाफ लगभग 35 फाइलें खारिज कर दीं।’ मुस्लिम महिलाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयान पढ़ें पूरी खबर…