PM Modi In Haryana Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और टर्मिनल का भी शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को सत्ता पाने का हथियार बना लिया। जब भी उन्हें लगा कि सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है, उन्होंने संविधान को रौंद दिया, जैसा उन्होंने आपातकाल के दौरान किया था। संविधान की भावना स्पष्ट रूप से कहती है कि सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता होनी चाहिए, जिसे मैं धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता कहता हूं। लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के साथ क्या किया। जब वे जिंदा थे, तब कांग्रेस ने उनका बार-बार अपमान किया। उन्होंने उन्हें दो बार चुनाव हारा दिया। कांग्रेस उन्हें उखाड़ फेंकना चाहती थी, उन्होंने उन्हें सिस्टम से बाहर रखने की साजिश रची। उनकी मृत्यु के बाद, उन्होंने उनकी यादों को भी मिटाने की कोशिश की। बाबा साहब समानता के पक्षधर थे, लेकिन कांग्रेस ने पूरे देश में वोट बैंक की राजनीति का वायरस फैलाया। पीएम मोदी ने यह भी सवाल किया कि कांग्रेस किसी मुस्लिम को अपना अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती और अपने चुनाव के 50 प्रतिशत टिकट मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए क्यों नहीं रिजर्व करती।
वक्फ कानून को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को ही खुश किया है। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अब नए वक्फ कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में उसकी संपत्ति को ये वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा। नए प्रावधानों से वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा।
पीएम मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड होते ही इस मामले में मांगी कमिश्नर से रिपोर्ट
मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन से गरीबों का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। आज ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती। इससे सिर्फ भू-माफिया को ही फायदा हुआ। ये माफिया इस कानून के जरिए गरीबों की जमीन लूट रहे थे। सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी, तब जाकर सरकार ने यह बदलाव किया है। हमने बहुत बड़ा काम किया है, हमने इस वक्फ कानून में एक और प्रावधान किया है।
पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में एससी, एसटी और पिछड़ी जातियों को दूसरे दर्जे का नागरिक माना है। जबकि कांग्रेस के नेता स्विमिंग पूल जैसी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते थे, गांवों में हर 100 घरों में से केवल 16 घरों में पाइप से पानी की सुविधा थी और सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में एससी, एसटी और पिछड़ी जातियां थीं। केवल 6-7 सालों में, हमारी सरकार ने 12 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में पानी के कनेक्शन दिए हैं। अब हर 100 ग्रामीण घरों में से 80 घरों में साफ पानी की सुविधा है, और हम इस संख्या को 100 फीसदी तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कांग्रेस ने कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का काम किया – पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा कि कर्नाटक सरकार ने एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग के अधिकारों को छीन लिया और धर्म के आधार पर आरक्षण दिया। लेकिन बाबा साहब आंबेडकर ने साफ कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने मुस्लिम समुदाय का भला नहीं किया, बल्कि उन्हें नुकसान ही पहुंचाया है। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को खुश करने का काम किया।