RK Singh Expelled From BJP: बीजेपी ने आरके सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास बताए जाते हैं। आरके सिंह लंबे समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय नहीं चल रहे थे, इस विधानसभा चुनाव में भी उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई। लंबे समय से आरोप लग रहे थे कि आरके सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, उनके कुछ बयान भी पार्टी के लिए मुश्किल का सबब बन रहे थे।

इस चुनाव के दौरान आरके सिंह द्वारा भाजपा नेताओं पर लगातार सवाल उठ रहे थे। आर.के. सिंह ने सम्राट चौधरी को तारापुर से वोट न देने की अपील करके पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी थी। इसके अलावा, आनंद सिंह और विभा देवी जैसे विवादित या दाग़दार नेताओं को टिकट देने पर भी उन्होंने नाराज़गी जताई थी।

शाहाबाद क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों में भी आर.के. सिंह नदारद रहे। चुनाव के समय पार्टी ने किसी भी तरह की अंदरूनी कलह से बचने के लिए उन पर चुप्पी साध ली थी, कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई, लेकिन जैसे ही चुनावी नतीजे सामने आए, भाजपा ने आर.के. सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

अभी तक आर.के. सिंह की कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उन्होंने न तो निष्कासन पर कोई बयान दिया है और न ही पार्टी के फैसले पर टिप्पणी की है।