Anil Vij ON Manohar Lal Khattar: हरियाणा मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद अनिल विज ने गुरुवार शाम को बड़ा बयान दिया। विज ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा था कि मैं सीएम बनना चाहता हूं। मेरे समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच यह बात फैलाई गई कि अनिल विज सीएम नहीं बनना चाहते या कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा कि अब तक मैंने पार्टी द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियां निभाई हैं। अगर पार्टी मुझे यह जिम्मेदारी देती है तो मैं इसे पूरा करूंगा।
अनिल विज ने कहा कि आज का दिन बहुत देश और प्रदेश की राजनीति के लिए बहुत ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि आज तक देश में 70 सालों से सरकार नकारात्मकता के आधार पर सरकारें बनती और गिरती रही हैं। एक सरकार ने गलत काम किए तो लोग दूसरी को ले आए, दूसरी ने गलत काम किए तो तीसरी को ले आए, लेकिन प्रदेश में ऐसा पहली बार है कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनी। यह देश के नेताओं और देश की राजनीति के लिए बहुत बड़ी बात है।
विज ने कहा कि हमारा एक ही एजेंडा है कि देश और प्रदेश के लिए काम करना है। हमें हरियाणा को भी उसी रफ्तार से आगे ले जाना है, जिस रफ्तार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे लेकर जा रहे हैं।
आपका चेहरा भी था मुख्यमंत्री के तौर पर?
इस सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। मेरे समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच यह बात फैलाई गई कि अनिल विज सीएम नहीं बनना चाहते या कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा कि अब तक मैंने पार्टी द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियां निभाई हैं। अगर पार्टी मुझे यह जिम्मेदारी देती है तो मैं इसे पूरा करूंगा। मैंने चाहा नहीं कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, अगर चाहा होता तो सुबह कंबल लेकर लेटा होता।
कांग्रेस कह रही है कि EVM हैक हुई?
अनिल विज ने कहा कि हारने वाले और फेल होने वाले लोग कई तरह के आरोप लगाते हैं। कभी कहेगा कमरे में रोशनी कम थी, कभी कहेगा कि स्याही गिर कही थी। कभी कहेगा कि रास्ते में हमारी साइकिल पंचर हो गई थी, कभी कहेगा रेड लाइट आ गया। य़ह सभी हारने या फेल होने के बाद रोने के तरीके हैं।
विज ने कहा कि हमने अपने भाषण या बयानों में कई बार कहा कि बीजेपी राज्य में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और यही सच साबित हुआ। क्योंकि हम जनता के बीच रहते हैं, कांग्रेस जनता के बीच नहीं रहती है। हमें जनता की नब्ज देखनी आती है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस डॉक्टर को मरीज की नब्ज देखनी न आती हो उसे अपना क्लिनिक बंद कर देना चाहिए।
क्या बीजेपी हाईकमान को खट्टर साहब पर भरोसा नहीं था?
इस सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर साहब ने अच्छा काम किया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस जीत में खट्टर साहब का बहुत बड़ा योगदान है। साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके अच्छे काम की वजह से उनका ऊपर लिया गया, ताकि उनके अच्छे कार्यों का असर राष्ट्रीय स्तर देखने को मिला। एक अन्य सवाल के जवाब में विज ने कहा कि हम कहते हैं, वो करते हैं।
विज हरियाणा में भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं और हाल ही में संपन्न चुनावों में अंबाला कैंट निर्वाचन क्षेत्र से लगातार सातवीं जीत हासिल की है। उन्होंने इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराया, जिससे इस महत्वपूर्ण गढ़ में उनका प्रभाव फिर से मजबूत हुआ है। मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में विज हरियाणा के गृह मंत्री थे। जून में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए खट्टर के पद से हटने के बाद भाजपा ने नायब सिंह सैनी को उनका उत्तराधिकारी बनाया।