Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है। सभी राजनीतिक दल जमकर प्रचार अभियान चला रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने नवाब मलिक को टिकट क्यों दिया, इसका कारण बताया। अजित पवार ने कहा कि नवाब मलिक के खिलाफ अभी तक आरोप साबित नहीं हुए हैं। यह सिर्फ आरोप हैं, लेकिन कोर्ट में साबित नहीं हुए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई की स्मिता प्रकाश ने जब अजित पवार से नवाब मलिक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नवाब मलिक के खिलाफ अभी आरोप साबित नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं भी किसी के ऊपर आरोप लगा दूं कि अंडरवर्ल्ड के साथ उनके संबंध हैं तो ऐसा नहीं चलता है। यह केवल आरोप ही हैं, लेकिन कोर्ट में अभी साबित नहीं हुए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि राजीव गांधी के ऊपर भी बोफोर्स के आरोप थे। हमारे यहां पर डेमोक्रेसी है और यहां पर कोई भी किसी के ऊपर आरोप लगा देता है।

आज की ताजा खबर

बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर क्या बोले अजित पवार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ‘हम सभी ने इसका विरोध किया है। किसी ने मुझे बताया कि भारतीय जनता पार्टी की पंकजा मुंडे ने भी इस नारे का विरोध किया है। एक राज्य का मुख्यमंत्री यहां आता है और कहता है “बटेंगे तो कटेंगे”, हमने तुरंत कहा कि ऐसे नारे यहां काम नहीं करेंगे क्योंकि महाराष्ट्र अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करता है। मुझे नहीं पता कि देवेंद्र फडणवीस का इस पर क्या जवाब है लेकिन हमें ये ‘कटेंगे, बटेंगे’ पसंद नहीं है।’

‘एक दिन पाकिस्तान पर भी लहराएंगे तिरंगा’

हमारा मकसद महायुति की सरकार बनाना- अजित पवार

जब स्मिता प्रकाश ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में क्या वह ‘किंगमेकर’ या ‘स्पॉइलर’ बनेंगे का सवाल किया तो एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मुझे ‘किंगमेकर’ या ‘स्पॉइलर’ बनने की इन बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम अपनी शुरू की गई सरकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जा रहे हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य फिर से महायुति सरकार बनाना है।