समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर CM योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने लिखा,”दिल्ली का गुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं? सवाल ये है कि इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई? कह रहे हैं सामनेवालों से पर बता रहे हैं पीछेवालों को। कोई है पीछे?” दरअसल अखिलेश यादव मुख्यमंत्री योगी के विधानसभा में दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। जिसमे सीएम ने कहा था कि ‘मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, मुझे प्रतिष्ठा चाहिए होती तो मठ में मिल जाती है।’
क्या बोले अखिलेश यादव?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सपा का दावा है कि यूपी बीजेपी में उठापटक चल रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी कह सामनेवालों से रहे हैं लेकिन बता पीछे वालों को रहे हैं। यहां उनका इशारा बीजेपी आलाकमान और उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम की ओर था। जिन्हें लेकर पिछले दिनों अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।
CM योगी ने क्या कहा था?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बोलते हुए कहा था कि ‘मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, मुझे प्रतिष्ठा चाहिए होती तो मठ में मिल जाती है।’ वह विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अपनी बात रख रहे थे।
इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर जमकर निशाना साधा था। यहां सीएम ने अयोध्या में हुए एक बलात्कार की घटना का भी ज़िक्र किया था। जिसमें सपा के एक नेता के शामिल होने का दावा किया जा रहा है, वह फैजाबाद के सपा सांसद का करीबी माना जाता है। सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि सपा अपने नेता को बचाने का प्रयास कर रही है, ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।