CM Yogi Adityanath News: भले ही देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी बठे हैं लेकिन इस बार उन्हें गठबंधन के घटक दलों की आवश्यकता पड़ी है। इसकी वजह यह है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Chunav 2024) में 2014 या 2019 की तरह पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। बीजेपी को 240 सीटें मिलीं, पार्टी को हुए नुकसान में सबसे बड़ी वजह उत्तर प्रदेश रहा, जहां पार्टी को 29 सीटों का नुकसान हुआ था। अब इसको लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में न्यूज 18 टीवी चैनल को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को हुए नुकसान पर चर्चा की है। उन्होंने इसके साथ ही कांग्रेस और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन द्वारा किए गए चुनावी कैंपेन को लेकर उन पर करारा हमला बोला है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताई यूपी में हुए नुकसान की वजह
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडी गठबंधन (India Alliance) विदेशी पैसों के बल पर इतना दुष्प्रचार किया। किसी ने संविधान बदलने का दुष्प्रचार किया, किसी ने आरक्षण समाप्त करने का दुष्प्रचार किया, किसी ने कोई अन्य दुष्प्रचार किया।
सीएम योगी ने कहा कि तमाम प्रकार का दुष्प्रचार करते-करते इन लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का, डिजिटल मीडिया का भी दुष्प्रचार का माध्यम बनाकर के इन्होंने उस समय जो कुछ भी दुष्प्रचार किया था, जनता को चुनाव के बाद उसका एहसास हो पाया है और आज आप देख रहे होंगे फिर से जनता जनार्दन उनको जवाब दे रही है।
‘…मुझे यूपी से अपना बुलडोजर भेजना पड़ा’, दिल्ली में गरजे आदित्यनाथ
CM योगी ने किया महाराष्ट्र हरियाणा चुनाव का जिक्र
सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा का चुनाव हुआ था। भले ही लोकसभा चुनाव में 50% सीटें उन्होंने पाई थी, 50 फीसदी बीजेपी ने पाई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा के चुनाव में भारतीय बीजेपी पूर्व बहुमत से सरकार बनाने सफल रही है। महाराष्ट्र के अंदर उन्होंने उस समय सफलता प्राप्त की थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में फिर से भारतीय जनता पार्टी ने वहां फुल मेजॉरटी के साथ सरकार, एनडीए की सरकर बनाने में सफलता प्राप्त की है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर 9 उपचुनाव हुए 9 में से सात भारतीय जनता पार्टी पाई और मात्र दो पर इंडी गठबंधन सिमट करके रह गया है। ऐसे ही अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के परिणाम सामने आए हैं। इसलिए आज के दिन पर उनका झूठ का पर्दाफ़ाश हो चुका है।
‘ज्यादा दिन तक देश की राजनीति में नहीं कर पाएंगे सर्वाइव’
सीएम योगी ने कहा कि जनता विपक्ष की वस्तविकता समझ चुकी है और ये भी जानती है कि संविधान की प्रति लेकर के घूमने वाले लोग ये वही लोग हैं, जिन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया था, जिन लोगों ने संविधान का गला घोंटने का काम किया था। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संविधान में संशोधन करते रहे, ये वही लोग हैं. अब बहुत दिनों तक भारत की राजनीति में ये लोग सरवाइव नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में हुए 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में बीजेपी ने धमाकेदार वापसी की थी और 7 सीटें अपने नाम कर ली थी। पार्टी ने कुंदरकी जैसी मुस्लिम बहुल सीट भी विराट वोटों के अंतर से जीती थी। समाजवादी पार्टी को केवल करहल और सीसामऊ सीट से संतोष करना पड़ा था। सीएम योगी आदित्यानाथ से जुड़ी अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।