Rahul Gandhi-Ashwini Vaishnaw: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कर्नाटक सरकार की तारीफ की। इसमें कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित फॉक्सकॉन के वूमेन लेड आईफोन यूनिट में रिकॉर्ड भर्ती का उल्लेख किया, जिसके जरिए बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी मिली। राहुल गांधी के इस पोस्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर थैक्यू लिखा है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा कि कर्नाटक में फॉक्सकॉन की नई आईफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सिर्फ 8-9 महीनों में 30,000 लोगों को रोजगार दे चुकी है। उन्होंने इसे “अब तक का सबसे तेज़ फैक्ट्री विस्तार” बताया। खास बात यह है कि इस यूनिट में लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारी महिलाएं हैं, जिनमें से ज्यादातर 19 से 24 साल की हैं। कई के लिए यह उनकी पहली नौकरी है।

आज की बड़ी खबरें

अश्विनी वैष्णव ने बताया ‘Make in India’ की सफलता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पोस्ट पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ विजन को लागू करके भारत एक प्रोडक्टिव इकॉनमी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने इस पहल को देश के लिए एक बड़ा बदलाव बताया है।

यह भी पढ़ें: ‘राहुल और प्रियंका गांधी दोनों प्रधानमंत्री पद संभालने में सक्षम’, JMM के प्रवक्ता बोले- यह कांग्रेस का आंतरिक मामला

अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ प्रोग्राम की सफलता को मानने के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद। जैसा कि आपने कहा, हम अपने PM के विज़न को लागू करके एक प्रोड्यूसर इकॉनमी बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मांग पर रॉबर्ट वाड्रा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले?

क्यों खास है कर्नाटक की फॉक्सकॉन यूनिट

कर्नाटक में स्थापित नई फॉक्सकॉन यूनिट को लेकर खास बात यह है कि फैक्ट्री ने अप्रैल-मई 2025 में iPhone 16 का टेस्ट प्रोडक्शन शुरू किया था और अब iPhone 17 Pro Max मॉडल बना रही है।

इतना ही नहीं, लगभग 80 प्रतिशत प्रोडक्शन एक्सपोर्ट किया जा रहा है। भविष्य में जब प्रोडक्शन पीक पर होगा, तो यहां 50,000 कर्मचारी काम करेंगे, जिससे भारत को बड़ा आर्थिक लाभ आने वाली है।

यह भी पढ़ें: राहुल-सोनिया गांधी को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस, नेशनल हेराल्ड केस में नई हलचल