Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल मामले पर लगातार बीजेपी की तरफ से अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमला किया जा रहा है। बुधवार को गोवा से के सीएम प्रमोद सावंत ने इस मामले में केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल स्वाति मालीवाल पर कॉम्प्रोमाइज का दबाव डाले रहे हैं।

दिल्ली में बीजेपी के प्रचार के लिए पहुंचे प्रमोद सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैंपेनिंग के दौरान लोग मुझसे सिर्फ एक सवाल पूछ रहे हैं। केजरीवाल पिछले नौ दिनों से मालीवाल मामले पर चुप क्यों हैं? उन्हें कुछ स्पष्टिकरण देना चाहिए। इस मुद्दे पर उनकी चुप्पी सबकुछ बता रही है। आम आदमी पार्टी एंटी दिल्ली और एंटी महिला पार्टी बन गई है।

गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सांसद और पिछले बीस सालों से केजरीवाल की साथी रहीं स्वाति मालीवाल को सीएम के ‘शीश महल’ में मारा-पीटा जाता है लेकिन घर का मुखिया कुछ नहीं कहता। यह निर्लज्जता है। आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना की चीफ मिनिस्टर हाउस में हमला हुआ लेकिन तीन दिन बाद केजरीवाल बिभव कुमार को अपने साथ कार में लखनऊ ले गए। यह क्या दिखाता है? उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि केजरीवाल मालीवाल पर कॉम्प्रोमाइज के लिए प्रेशर बना रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि अगर बिभव कुमार का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है तो उसने अपना फोन क्यों फॉर्मेट किया? जब दिल्ली पुलिस पड़ताल के लिए सीएम हाउस गई तो उसे सीसीटीवी फुटेज ब्लैंक मिली। यह क्या दर्शाता है?

सुधांशु त्रिवेदी ने किया कटाक्ष

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार शहर के हर हिस्से में CCTV की व्यापक तैनाती सुनिश्चित करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लेकिन उनके आवास में भी यह सुविधा नहीं है।