बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान होने हैं। इस चरण में ही नंदीग्राम सीट पर वोट पड़ेंगे। नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी ने हाल ही में पाकिस्तान को लेकर बयान दिया था। जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि नंदीग्राम के प्रचार में पाकिस्तान की बात क्यों कर रहे हो? तो उन्होंने कहा कि मैं इसलिए बात कर रहा हूं कि जो गुंडागर्दी कर रहे हैं वो पाकिस्तान के क्रिकेट मैच जीतने पर पटाखा फोड़ते हैं। जो पाकिस्तान के समर्थक हैं वही ममता ‘बेगम’ के साथ हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत देकर आरोप लगाया कि नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी दूसरे चरण के मतदान में हिंसा फैलाने के लिए अपराधियों को शरण दे रहे हैं और उन्हें पश्चिम बंगाल के अलग-अलग होटलों एवं गेस्ट हाउस में ठहरा रहे हैं।मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को लिखे पत्र में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने दावा किया कि स्थानीय पुलिस को इस बाबत सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन की बात छोड़ दीजिए वो नॉमिनेटेड आदमी है। वो ममता बनर्जी के नौकर हैं मैं उनकी बातों पर कुछ नहीं कह सकता हूं। मैं उनकी बातों का कोई जवाब नहीं दूंगा।

मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं जहां उनका मुकाबला पूर्व सहयोगी और भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है। इस सीट पर दूसरे चरण में एक अप्रैल को चुनाव होना है।वहीं, सीईओ को लिखे एक अन्य पत्र में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 27 मार्च को हुए पहले चरण के मतदान में भी बूथ कब्जाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।

साथ ही आरोप लगाया कि ”बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने के लिए भाजपा के असामाजिक तत्व जिलों में ठहरे हुए हैं।” पार्टी ने यह भी मांग की कि विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और अन्य भाजपा शासित राज्यों से सशस्त्र पुलिस र्किमयों की तैनाती नहीं होनी चाहिए।