Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है और उसके पहले चुनाव प्रचार कर रहे राजनीतिक दलों के लिए यह आखिरी वक्त है। इस अहम वक्त में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की भी चार रैलियां प्रस्तावित थीं लेकिन रैली करने महाराष्ट्र पहुंचे अमित शाह ने सभी रैलियां रद्द कर दीं और वहां से दिल्ली के लिए निकल गए, जिसकी बड़ी वजह मणिपुर माना जा रहा है।
गृहमंत्री अमित शाह की रैलियां रद्द होने की जानकारी बीजेपी के विदर्भ क्षेत्र के संगठन ने दी है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र चुनाव की अहम रैलियां रद्द करने की वजह मणिपुर में जारी हिंसा है, जहां सीएम के आवास पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला करने की कोशिश की है।
मणिपुर की वजह से रद्द हुआ अमित शाह का दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मणिपुर हिंसा की वजह से ही अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा रद्द हुआ है। सूत्र बता रहे हैं कि अमित शाह अब लगातार मणिपुर के हालात को मॉनिटर कर रहे हैं और सभी प्रशासनिक अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य में सीएम से लेकर राज्य के मंत्रियों और विधायकों तक के घरों को हिंसक भीड़ ने निशाना बनाया है, जिसने स्थिति को और गंभीर कर दिया है।
मणिपुर रवाना हुए CRPF के डीजी
मणिपुर में ताजा हिंसा के मामलों की खबरों के बाद हालात को देखते हुए डीजी सीआरपीएफ मणिपुर रवाना हो गए हैं। वे वहां जाकर कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। दूसरी ओर राज्य में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए नए सिरे से टीम बनाई जा रही है।
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, राजधानी इंफाल समेत कई जिलों में भड़की आग
बता दें कि मणिपुर के कुछ इलाकों में मामला शांति के बाद ढील दी गई थी लेकिन अब मामला बिगड़ने के बाद कई जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
मणिपुर हिंसा पर खड़गे ने उठाए सवाल
बता दें कि मणिपुर में दोबारा भड़की हिंसा को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। आज ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। खड़गे ने कहा था कि आपकी डबल इंजन सरकार के तहत ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है। मई 2023 से बढ़ती हिंसा ने मणिपुर के लोगों का भविष्य खराब कर दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हम इस बात को पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं कि ऐसा लगता है कि बीजेपी जानबूझकर मणिपुर को जलाना चाहती है, क्योंकि वह अपनी घृणित विभाजनकारी राजनीति करती है।