Delhi New LG Name: दिल्ली में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने के साथ ही एक बड़ा फेरबदल होने की बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली को जल्द ही नया उपराज्यपाल मिल सकता है। क्योंकि केंद्र सरकार कथित तौर पर राज्यपालों के पदों में फेरबदल पर विचार कर रही है। इसको लेकर तीन प्रमुख नामों पर चर्चा चल रही है। वहीं, वर्तमान में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवालों से बताया गया कि दिल्ली के एलजी के लिए तीन नामों – राजेश खुल्लर , अजय भल्ला और सीवी आनंद बोस के नाम पर विचार किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के मौजूदा एलजी वीके सक्सेना को जम्मू-कश्मीर या पश्चिम बंगाल भेजा जा सकता है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा को कथित तौर पर पार्टी संगठन में प्रमुख भूमिका देने पर विचार किया जा रहा है। नाम न बताने की शर्त पर एक बीजेपी नेता ने कहा कि सिन्हा सबसे अच्छे चुनावी रणनीतिकारों में से एक हैं और सख्त टास्कमास्टर हैं। पार्टी प्रमुख के पद के लिए उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि मणिपुर के वर्तमान राज्यपाल भल्ला सक्सेना की जगह लेने के लिए सबसे आगे हैं, उनके बाद पूर्व आईएएस अधिकारी खुल्लर का नाम है। भल्ला को दिल्ली में प्रशासनिक भूमिकाओं में उनके अनुभव के कारण सबसे पसंदीदा माना जा रहा है। हालांकि, मणिपुर में सरकार बनने के बाद ही भल्ला की राष्ट्रीय राजधानी में वापसी संभव लगती है।

ऐसी खबरें हैं कि सरकार पूर्वोत्तर मामलों को संभालने का अनुभव रखने वाले किसी पूर्व आईएएस या आईपीएस अधिकारी को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त कर सकती है। अगर सक्सेना को जम्मू-कश्मीर नहीं भेजा जाता है, तो वे मणिपुर के राज्यपाल की भूमिका के लिए उपयुक्त हैं।

वहीं, मीडिया में खबरें ऐसी भी हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर और मौजूदा मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के प्रधान मुख्य सचिव रहे अधिकारी राजेश खुल्लर दिल्ली के अगले उपराज्यपाल हो सकते हैं।

कौन हैं राजेश खुल्लर?

राजेश खुल्लर हरियाणा बैच के आईएएस अधिकारी हैं> राजेश खुल्लर (जन्म 31 अगस्त 1963) एक उच्च पदस्थ भारतीय अधिकारी और हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव हैं> इससे पहले उन्होंने भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका प्रतिनिधि के रूप में विश्व बैंक समूह के बोर्ड में काम किया> खुल्लर आईएएस से ताल्लुक रखते हैं, जो भारत की कुलीन सिविल सेवा है, जिसे देश भर में नीति, शासन और प्रशासन की कमान संभालने का काम सौंपा गया है।

रेखा सरकार के 100 दिन: AAP को उखाड़ फेंक बीजेपी ने दिल्ली में कितना काम किया?

फरवरी 2011 में खुल्लर को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। उन्होंने भारत की सार्वजनिक निजी भागीदारी और भूमि मुद्रीकरण नीतियों को तैयार करने में मदद की। भारत के बुनियादी ढांचे ऋण निधि की संरचना विकसित की, और संयुक्त सचिव के रूप में प्रमुख द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

खुल्लर ने हरियाणा में नवगठित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के अनुरोध पर राज्य कैडर में अपने प्रत्यावर्तन के बाद फरवरी 2015 में पद छोड़ दिया, जो राज्य के इतिहास में अपनी तरह का पहला था।