5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद दो राज्यों तेलंगाना और मिजोरम के सीएम तय हो चुके हैं लेकिन अभी तक हिंदी पट्टी के तीन राज्यों की कमान किसके हाथ में होगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बीजेपी आलाकमान एमपी, छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के सीएम पद को लेकर अभी भी मंथन कर रहा है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि बीजेपी तीनों राज्यों – राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मुख्यमंत्री बना सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीजेपी तीनों राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना चाहती है। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर साढ़े चार घंटे तक इसी विषय में मीटिंग में हुई थी। इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए गए थे। शिवराज, वसुंधरा और रमन सिंह यहां के सीएम रह चुके हैं। इन राज्यों में सीएम फेस के चयन के लिए अमित शाह और जेपी नड्डा वहां के इंचार्ज से भी फीडबैक ले चुके हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी लीडरशिप इन तीनों राज्यों के लिए जल्द ही पर्यवेक्षक नियुक्त कर सकती है। ये पर्यवेक्षक सभी नए विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा रेस में कौन?
एमपी में शिवराज के अलावा प्रह्लाद पटेल, ज्योदिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर औऱ कैलाश विजयवर्गीय के नाम पर अटकलों का बाजार गर्म है। राजस्थान में वसुंधरा के अलावा ओम बिड़ला, गजेंद्र शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, सीपी जोशी, दीया कुमारी और बालकनाथ के नाम की चर्चा है। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के अलावा अरुण कुमार साय, धर्मलाल कौशिक, पूर्व IAS अधिकारी ओपी चौधरी सीएम रेस में माने जा रहे हैं। हालांकि सीएम कौन होगा इस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता क्योंकि बीजेपी लीडरशिप चौंकाने के लिए पहचानी जाती है।