BJP Delhi CM Latest News: चुनाव नतीजे आने के बाद दिल्ली की राजनीति में अब सिर्फ एक ही चर्चा है कि राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी किस नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी। इसे लेकर तमाम टीवी चैनलों, सोशल मीडिया और नेताओं की बैठकों के बीच अलग-अलग नामों पर चर्चा हो रही है। इस सबके बीच, एक बड़ी जानकारी यह भी सामने आई है कि बीजेपी किसी महिला विधायक पर दांव लगा सकती है।

बीजेपी मुख्यमंत्री के चयन के मामले में देश भर के राजनीतिक विश्लेषकों को चौंकाती रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों में वह ऐसा कर चुकी है।

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है और अब पार्टी के सामने मुख्यमंत्री का चयन करने की चुनौती है। इसे लेकर तमाम नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन अगर हम इस पर बात करें कि पार्टी किसी महिला विधायक को मुख्यमंत्री बनाएगी तो देखना होगा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की कितनी महिला प्रत्याशियों को जीत मिली है। दिल्ली में इस बार पांच महिलाएं ही विधानसभा पहुंची हैं। इनमें से चार महिलाएं बीजेपी के टिकट पर जीती हैं जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी को जीत मिली है।

AAP के 68 तो बीजेपी के 33 फीसदी विधायक दागी, 17 MLA कर रहे गंभीर आरोपों का सामना; जानें नई विधानसभा की स्थिति

बीजेपी की इन महिला नेताओं ने जीता चुनाव

बीजेपी की महिला विधायकों में शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, ग्रेटर कैलाश से शिखर राय, वजीरपुर से पूनम शर्मा और नजफगढ़ से नीलम पहलवान का नाम शामिल है। इन महिला विधायकों में से रेखा गुप्ता और नीलम पहलवान ने 29 हजार से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। जबकि शिखा राय की जीत इसलिए बड़ी मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे और पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक सौरभ भारद्वाज को हराया है। शिखा राय की जीत का अंतर 3,188 वोटों का रहा। वजीरपुर सीट से चुनी गईं पूनम शर्मा को 11,425 वोटों से जीत मिली है।

 कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? इन 5 नामों पर चर्चा तेज

प्रवेश वर्मा के नाम पर भी हलचल

बीजेपी महिला विधायकों पर दांव लगा सकती है, इसके बीच ही इस बात की भी चर्चा तेज है कि पार्टी नई दिल्ली सीट से चुनाव जीतने वाले प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री बनाएगी। प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव हराया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल है। इसके अलावा विधायक विजेंद्र गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी का भी नाम इस दौड़ में शामिल है।

दिल्ली का सीएम कौन होगा? भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने सुझाया नाम, कहा- ‘अगर मनोज भैया सीएम बने तो…’

क्या उप मुख्यमंत्री भी बनाएगी बीजेपी?

देखना होगा कि 27 साल बाद दिल्ली की राजनीति में वापसी करने वाली बीजेपी किस विधायक को राष्ट्रीय राजधानी का मुख्यमंत्री बनने का मौका देगी। यह तय माना जा रहा है कि पार्टी दलित, महिला, पूर्वांचल, सिख-पंजाबी, वैश्य समेत जातीय व क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश करेगी और वह राष्ट्रीय राजधानी में 1 से 2 उप मुख्यमंत्री भी बना सकती है। यह तय है कि जब तक पार्टी अपने मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं कर देती तब तक इस तरह की चर्चाएं जारी रहेंगी।

यह बात भी तय है कि जो भी नेता मुख्यमंत्री बनेगा उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होगा। देखना होगा कि मोदी और अमित शाह किस नेता का नाम दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के लिए आगे करते हैं।

दिल्ली में महिलाओं को कब से मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये, क्या है पात्रता? क्लिक कर जानें हर सवाल का जवाब।