Jubba Sahni Scheme in Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले एनडीए ने अपने चुनाव प्रचार के लिए बूस्ट मोड ऑन कर दिया है, जिसे सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लीड कर रहे हैं। इसी के तहत आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एनडीए के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने जुब्बा सहनी का जिक्र किया और कहा कि उनके नाम पर बिहार सरकार एक नई योजना शुरू करेगी।

पीएम मोदी द्वारा जुब्बा सहनी का जिक्र होने के बाद जुब्बा सहनी एक कीवर्ड बन गया और यह सवाल भी उठे कि जुब्बा सहनी कौन थे, तो बता दें कि जुब्बा सहनी स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सर्वोच्च बलिदान दिया था।

आज की बड़ी खबरें

क्या बोले थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा जिले में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि बिहार के मछली पालकों के लिए एक और खुशखबरी है क्योंकि एनडीए ने जुब्बा सहनी मत्स्य पालक सहायता योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत मछली पालकों को ₹9,000 की वित्तीय सहायता भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: दुलारचंद यादव के पोते और जन सुराज के उम्मीदवार का अलग अलग बयान, प्रियदर्शी पीयूष बोले- दादा की मौत के बाद वो सदमे में…

कौन थे जुब्बा सहनी?

जुब्बा सहनी के बारे में बात करें तो वे भारत छोड़ो आंदोलन के एक हीरो थे। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जुब्बा साहनी ने 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाने के अंग्रेज इंचार्ज लियो वालर को आग में जिंदा झोंक दिया था। इसे उनकी बहादुरी और देश प्रेम की भावना के तौर पर देखा जाता था।

इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था और 1944 में उन्हें फांसी दे दी गई थी। उनके नाम पर मुजफ्फरपुर शहर में जुब्बा साहनी खेल स्टेडियम तथा पार्क बनाया गया था। अब पीएम मोदी ने वादा किया है कि चुनाव जीतने के बाद उनके नाम पर एक नई योजना शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें: तीन बार ली शपथ, साल भर से कम रहा कार्यकाल, पढ़ें बिहार के पहले दलित मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की कहानी