Udayan Guha On Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले बंगाल के एक मंत्री उदयन गुहा ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा। टीएमसी नेता ने कहा कि कोई पहले चाय का व्यापार करता था, अब वे सिंदूर का व्यापार कर रहे हैं। उनके इस बयान पर अब सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि आज टीएमसी का मतलब तृणमूल कांग्रेस नहीं, बल्कि मीर जाफर कंपनी होना चाहिए।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘देखिए टीएमसी का मतलब आज तृणमू्ल कांग्रेस नहीं, बल्कि द मीर जाफर कंपनी बन जाना चाहिए। क्योंकि जिस प्रकार का वक्तव्य और टिप्पणी उदयन गुहा ने की है। उन्होंने ना केवल भारत की सैन्य शक्ति, भारत के जवानों का अपमान, बल्कि भारत की जनता का भी अपमान किया है। क्योंकि उन्होंने कहा कि सिंदूर को बेचा जा रहा है। सिंदूर वो बेच रहे हैं जो पहले चाय बेचते थे। मतलब कि एक तरह से उन्होंने गरीब जनता पर भी निशाना साधा है, जो चाय बेचती है और उन्होंने सैन्य शक्ति का भी मखौल उड़ाया है और अपमान किया है।’
दुश्मन के दिमाग का मैप बनाने के लिए बनाई गईं एक्सपर्ट्स की ‘रेड टीमें’
भारत ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया – शहजाद पूनावाला
बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘देश की जनता तिरंगा यात्रा निकाल रही है। जो आज पराक्रम दिखाया गया सेना के द्वारा, न्यूक्लियर पावर देश में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने और 11 मिलिट्री बेस तबाह कर दिए। आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। पर टीएमसी मीर जाफर कंपनी ऑल पार्टी मीटिंग में तो कहती है कि हम देश के साथ हैं। इसके बाद बाहर आकर उदयन गुहा से इस तरह का बयान। ये दिखाता है कि टीएमसी के और हाथी के दांत और सिद्धांत खाने के अलग और दिखाने के अलग हैं। ये कोई नई बात नहीं है, टीएमसी का तो ये चाल, चरित्र और चेहरा है।’
टीएमसी नेता ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उदयन ने मंगलवार को दिनहाटा में एक सरकारी समारोह में भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर तृणमूल नेता ने कहा, ‘पहले कोई चाय का कारोबार करता था, अब वे सिंदूर का कारोबार कर रहे हैं।’वे उस सिंदूर को बेचने के लिए उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार तक आ रहे हैं।’ इस पर विवाद बढ़ने पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने उदयन की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। उनकी सभा को लेकर अलीपुरद्वार में उत्साह का माहौल है। पाकिस्तान को PM मोदी का आखिरी इशारा