Who is Priyanka Senapati?: हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में जांच-पड़ताल जारी है। इस बीच ओडिशा के पुरी की रहने वाली एक और यूट्यूबर तथा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रियंका सेनापति का भी नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह ज्योति मल्होत्रा की दोस्त है और पाकिस्तान से उनका भी कनेक्शन है। इस खुलासे के बाद वह जांच एजेंसियों के रडार पर आ गई हैं। प्रियंका खासतौर पर ट्रैवल व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं और देशभर की यात्राओं को अपने यूट्यूब चैनल Prii_vlogs और इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं। उनके यूट्यूब पर करीब 14,600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर लगभग 20,000 फॉलोअर्स हैं।

प्रियंका ने इस साल की शुरुआत में करतारपुर साहिब की यात्रा की थी, जो पाकिस्तान में स्थित है। उन्होंने इस यात्रा से जुड़ा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट किया था, जिसका टाइटल था—‘पाकिस्तान में उड़िया लड़की’। हालांकि यात्रा के दौरान उनके साथ ज्योति नहीं थीं, लेकिन उनके पाकिस्तान जाने को लेकर ओडिशा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि वह केवल पर्यटक के रूप में गई थीं या इसके पीछे कोई और मकसद था।

ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था

ज्योति मल्होत्रा एक मशहूर यूट्यूबर हैं जिनके यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्हें 17 मई को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी के संपर्क में थीं, जिसे भारत ने निष्कासित कर दिया है।

प्रियंका और ज्योति ने साथ-साथ की थी गुलमर्ग और पहलगाम की यात्रा

पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रियंका और ज्योति पिछले कुछ समय से एक-दूसरे के संपर्क में थीं। दोनों ने साथ में गुलमर्ग और पहलगाम की यात्रा की थी और फरवरी 2025 में केरल भी गई थीं। सोशल मीडिया पर दोनों की कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। इतना ही नहीं, पुरी में जब ज्योति आई थीं, तो प्रियंका ने ही उन्हें जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचाया था।

Jyoti Malhotra: तकलीफों से भरा था यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का बचपन, 1.5 साल की उम्र में चाइल्ड केयर सेंटर में छोड़ कर चली गईं थी मां

ज्योति की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा था— “ज्योति मेरी एक यूट्यूबर दोस्त थी। मुझे नहीं पता था कि वह पाकिस्तान से जुड़ी किसी गतिविधि में शामिल है। अगर मुझे पता होता तो मैं कभी उसके संपर्क में नहीं आती। देशहित मेरे लिए सबसे ऊपर है और मैं जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दूंगी। जय हिंद।”

Google Trends: PAK के लिए जासूसी करने के आरोप… ज्योति मल्होत्रा के बारे में ये 5 बातें आपको कोई नहीं बताएगा

ओडिशा पुलिस ने प्रियंका से पूछताछ की है और उनके घर की तलाशी भी ली गई है। पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि जांच की जा रही है कि प्रियंका की पाकिस्तान यात्रा सिर्फ पर्यटन थी या इसके पीछे कोई और मकसद था। साथ ही यह भी जांच हो रही है कि क्या पुरी यात्रा के दौरान ज्योति ने किसी संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क किया था।

प्रियंका सेनापति के परिवार की सफाई

प्रियंका के पिता ने भी बयान दिया है कि उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी एक छात्रा है और एक सामान्य व्लॉगर के तौर पर पाकिस्तान गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि ज्योति उनके घर नहीं आई थी, और परिवार को यह नहीं पता था कि वह जासूसी के आरोपों में फंसी हुई है।

प्रियंका सेनापति फिलहाल जांच एजेंसियों के रडार पर हैं, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई आपराधिक सबूत सामने नहीं आए हैं। वह खुद जांच में सहयोग की बात कह रही हैं। हालांकि ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद इस मामले ने बड़ा मोड़ ले लिया है और अब यह देखना अहम होगा कि प्रियंका की भूमिका सिर्फ एक दोस्त की थी या कुछ और।