राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार (9 मई, 2022) को गैंगस्टर छोटा शकील के सहयोगी सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से जुड़े 20 से अधिक परिसरों की आज तलाशी ली गई, जिसके बाद सलीम फ्रूट को हिरासत में लिया है। तलाशी में केंद्रीय एजेंसी ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। आइए जानते हैं कौन है सलीम कुरैशी और क्या है उसका बैकग्राउंड?
सलीम फ्रूट कौन है?
सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट गैंगस्टर छोटा शकील का साला है, जो दाऊद इब्राहिम का गुर्गा है। सलीम कुरैशी का दक्षिण मुंबई में फलों का फैमिली बिजनेस है, जिस वजह से उसे सलीम फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि वह दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी है। छोटा शकील एक गैंगस्टर और एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है जो अपने गुर्गों के जरिए जबरन वसूली का रैकेट चलाता था। कहा जाता है कि छोटा शकील दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता है और उसको पाकिस्तान से ऑपरेट किया जाता है। सूत्रों का कहना है कि सलीम फ्रूट छोटा शकील के पाकिस्तान वाले घर भी तीन से चार बार गया था।
सलीम फ्रूट के खिलाफ क्या हैं अन्य मामले?
सलीम फ्रूट पर साल 2000 की शुरुआत में शकील और इब्राहिम के लिए विदेश में जबरन वसूली का रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया था और साल 2006 में उसे संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा भारत भेज दिया गया था। उसे छोटा शकील से जुड़े एक जबरन वसूली के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। वह 2010 तक जेल में था।
2016 में, उसे 2004 के एक मामले के संबंध में मुंबई पुलिस के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल द्वारा फिर से गिरफ्तार किया गया। सलीम फ्रूट के सहयोगियों ने कथित तौर पर मध्य मुंबई के एक डॉक्टर को धमकी दी थी और 25 लाख रुपये की जबरन वसूली की मांग की थी, लेकिन फिर 10 लाख पर आकर बात बनी, लेकिन रकम लेने गए दो लोगों को अपराध शाखा ने रंगेहाथ पकड़ लिया।
सलीम फ्रूट से ईडी भी कर चुका है पूछताछ
इस साल फरवरी में दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सलीम फ्रूट से भी कई बार पूछताछ की थी।
ईडी को दिए अपने बयान में सलीम फ्रूट ने कहा था कि वह दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का करीबी सहयोगी था। नवाब मलिक पर हसीना पारकर के ड्राइवर के साथ मिलकर कुर्ला में एक प्लॉट हड़पने का आरोप लगाया गया था।
गौरतलब है कि सोमवार (9 मई, 2022) को गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े 20 परिसरों में हुई छापेमारी में सलीम फ्रूट के अलावा कय्यूम, सामी हिंगोरा, गुड्डू पठान, मोबिना भिवंडीवाला और असलम पटानी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।