Randhir Beniwal BSP National Coordinator: बीएसपी प्रमुख मायावती ने बुधवार को एक और बड़ा फैसला लेते हुए अपने भाई और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आनंद कुमार को पद से हटा दिया है। उनकी जगह मायावती ने रणधीर बेनीवाल को नेशनल को-ऑर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी सौंपी है। मायावती ने कुछ दिन पहले ही आनंद कुमार के बेटे और अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हटाने के साथ ही उन्हें पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
बीएसपी सुप्रीमो ने रामजी गौतम और आनंद कुमार को नया नेशनल को-आर्डिनेटर बनाया था लेकिन बुधवार को मायावती ने X हैंडल पर कहा कि आनंद कुमार ने पार्टी व मूवमेंट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है। मायावती ने कहा, ‘ऐसे में आनंद कुमार बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में अपनी जिम्मेदारियों को निभाते रहेंगे और उनकी जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल को-आर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी दी गयी है।’
मायावती के नए दिशा निर्देशों के बाद अब रणधीर बेनीवाल और रामजी गौतम पार्टी के लिए नेशनल को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभालेंगे। मायावती ने उम्मीद जगाई है कि दोनों ही नेता पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करेंगे।
सपना था IAS बनने का, राजनीति में लाए थे कांशीराम…कैसे BSP की सुप्रीमो बनीं मायावती?
जाट समुदाय से आते हैं बेनीवाल
आइए जानते हैं कि कौन हैं रणधीर बेनीवाल जिन्हें पार्टी ने नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया है। रणधीर बेनीवाल सहारनपुर के रहने वाले हैं और लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं। भले ही रणधीर बेनीवाल का नाम मीडिया में ज्यादा चर्चा में ना हो लेकिन पार्टी में उन्हें संगठन में बेहतर काम करने के लिए जाना जाता है।
रणधीर बेनीवाल जाट समुदाय से संबंध रखते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के बाहरी इलाकों में जाट समुदाय काफी असरदार है। रणधीर बेनीवाल को बीएसपी के मूवमेंट के प्रति समर्पित और लगातार पार्टी के लिए काम करने वाले नेता के तौर पर पहचाना जाता है। रणधीर बेनीवाल हरियाणा और पंजाब के विधानसभा चुनाव में बीएसपी की ओर से अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
आकाश आनंद पर एक्शन, रामजी गौतम को आशीर्वाद, मायावती ने क्यों जताया इस नेता पर भरोसा?
कौन हैं रामजी गौतम?
अब यह भी जान लेते हैं कि दूसरे नेशनल को-ऑर्डिनेटर रामजी गौतम कौन हैं। रामजी गौतम राज्यसभा के सांसद हैं और इससे पहले भी नेशनल को-ऑर्डिनेटर जैसे बड़े पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। रामजी गौतम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के रहने वाले हैं। वह दलित समाज में आने वाली जाटव बिरादरी से आते हैं। रामजी गौतम बहुत कम उम्र में ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और बीएसपी की नींव रखने वाले कांशीराम की विचारधारा से जुड़ गए थे।
रामजी गौतम 1990 में बीएसपी में शामिल हुए और 3 साल के अंदर ही उन्हें बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद उन्होंने लखीमपुर में पार्टी के सेक्टर लेवल के अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र के महासचिव की जिम्मेदारी भी संभाली। रामजी गौतम टेलीकॉम सेक्टर की नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आए थे। मायावती ने 2019 में रामजी गौतम को पहली बार नेशनल को-आर्डिनेटर बनाया था।
रामजी गौतम के काम को देखते हुए मायावती ने 2020 के राज्यसभा चुनाव में रामजी गौतम को पार्टी की ओर से राज्यसभा भेजा। मौजूदा वक्त में बीएसपी का संसद में सिर्फ एक सदस्य है और वह रामजी गौतम ही हैं।
मायावती ने दिखाए सख्त तेवर
मायावती ने पिछले कुछ दिनों में बेहद सख्त तेवर दिखाए हैं। आकाश आनंद से नेशनल को-ऑर्डिनेटर के साथ ही राजनीतिक उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी भी उन्होंने छीन ली थी। मायावती ने यह भी कहा था कि अब उनका कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। मायावती के इन फैसलों को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है।
BSP से निकाले गए आकाश आनंद को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का न्योता। क्लिक कर जानिए क्या कहा?