Who Is Piyush Sachdeva Representing Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा का भारत आना सरकार की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है, लेकिन अब एनआईए को इस मामले में अपनी जांच शुरू करनी है, यह सुनिश्चित करना है कि इस आतंकी को उसके गुनाहों की सजा मिल सके। अब यह जीत तब होगी जब अदालत में केस लड़ा जाएगा। तहव्वुर राणा के लिए भी एक एडवोकेट को अपॉइंट कर दिया है। उसका केस एडवोकेट पीयूष सचदेवा लड़ने वाले हैं।

कौन हैं पीयूष सचदेवा?

पीयूष सचदेवा राजधानी दिल्ली में पिछले कई सालों से वकालत कर रहे हैं। इस बार दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) ने ही उनका चयन राणा केस के लिए किया है। आपराधिक मामलों में इससे पहले भी उनकी कई बार पेशी हो चुकी है, जटि कानूनी प्रक्रियाओं को भी वे बेहतर तरीके से समझते हैं। इसी वजह से कई हाई प्रोफाइल मामलों में उन्होंने बतौर वकील केस लड़ा है।

जानकारी के लिए बता दें कि पीयूष सचदेवा ने साल 2011 में पुणे के लॉ कॉलेज से अपनी डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने लंदन से इंटरनेशनल बिजनेस और कमर्शियल लॉ में मास्टर डिग्री ली थी। वैसे भारत सरकार ने नरेंद्र मान को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (विशेष सरकार वकील) नियुक्त किया है। वे NIA की तरफ से यह केस लड़ने वाले हैं। पीयूष सचदेवा की तरह उन्हें भी काफी अनुभव है, हाई प्रोफाइल मामलों के साथ उनके तार जुड़े हैं।

जब अमेरिका ने तहव्वुर को भारत को सौंपा

कौन हैं नरेंद्र मान?

नरेंद्र मान की बात करें तो वे इससे पहले भी सीबीआई के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के रूप में काम कर चुके हैं। साल 2018 में जब कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक केस सामने आया था, तब अदालत में मान ने ही बहस की थी। अब तीन ताल के लिए नरेंद्र मान तहव्वुर राणा केस से जुड़ चुके हैं। ऐसे में अदालत में बहस जोरदार रहने वाली है, दोनों तरफ से वकीलों द्वारा तर्क रखे जाएंगे।

NIA को इस समय राणा की 18 दिनों की कस्टडी मिल चुकी है। पटियाला कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनआईए ने जोर देकर कहा था कि कई राज से पर्दा उठाना है, ऐसे में राणा की कस्टडी जरूरी है। दावा किया गया कि राणा ने कई आतंकियों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रची। अब इस मामले में काफी तेजी से अपडेट आ रहे हैं, कुछ ना कुछ हलचल जारी है, यहां जानें सारी खबरें